विकास कुमार
आरजेडी के विधायक अजय यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बहुत विवादित बयान दिया है। आरजेडी विधायक ने अपने बयानों से मर्यादा को तार तार कर दिया है। अजय यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। यादव ने कहा कि जिन्होंने अपनी पत्नी को भटकने के लिए छोड़ दिया वे मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे
वहीं अजय यादव ने बीजेपी पर अनर्गल आरोप लगाया है,उन्होंने कहा कि अयोध्या में इतनी भीड़ जमा की जा रही है। कहीं बीजेपी वाले अपने ही लोगों से ब्लास्ट करवा देंगे और कहेंगे कि पाकिस्तान वाला आतंकवादी किया।
वहीं आरजेडी विधायक अजय यादव के अनर्गल बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई मानसिक रूप से बीमार आदमी ही ऐसी बात कर सकता है। सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी के नेता तुष्टिकरण की राजनीति के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं।
अजय यादव सहित कई आरजेडी नेता राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं। ऐसे बयान एक खास वर्ग को खुश रखने के लिए दिया जा रहा है,लेकिन इसका उल्टा फायदा बीजेपी को ही होगा।