महाराष्ट्र के जलगांव स्थित परांडा स्टेशन में पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से बड़ा हादसा हो गया। अफवाह की वजह से यात्री ट्रेन से कूद गए और कम से कम 8 यात्री दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।कुछ यात्रियों की मौत की खबर है, तो कुछ घायल हैं।
जिलाधिकारी ने इस ट्रेन दुर्घटना के घटित होने की आधिकारिक पुष्टिबकर दी है।साथ ही उन्होंने घटना स्थल पर राज्य आपदा के टीमों के वहां भेज दिए जन3 की बात कही है।उन्होंने फिलहाल घटना स्थल पर 5 एम्बुलेंस भेजे जाने की बात कही है।साथ ही उन्होंने घटनास्थल पर भी मेडिकल टीम भेजने की बात कही है जो घटनास्थल पर ही घायलों का इलाज करेंगे।गंभीर रूप से घायल लोगों को वहां से जिला अस्पताल तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की है।