Homeदेशइजराइल पर दो तरफ हमला, हिजबुल्ला भी कूदा जंग में , रॉकेट...

इजराइल पर दो तरफ हमला, हिजबुल्ला भी कूदा जंग में , रॉकेट से कियाअटैक

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

इसराइल पर इस समय दो तरफ से हमला हो रहा है और इजराइल की सेना को एक साथ दो – दो मोर्चे पर जंग लड़नी पड़ रही है। दरअसल शनिवार को हमास के अचानक हमले के बाद बात आज रविवार को लेबनान के आतंकवादी समूह हिज्बूल्ला ने भी एक विवादित इलाके में अटैक कर दिया है। हिजबुल्ला ने इसराइल के तीन ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले के बाद आशंका जताई जा रही है कि इजराइल- फिलिस्तीन संघर्ष अब और व्यापक हो सकता है। गौरतलब है कि हमास चरमपंथियों ने शनिवार को अचानक से इसराइल पर हमला कर दिया। इस अकस्मात हुए हमले में इजरायल के 26 सैनिक समेत कम से कम 300 लोगों की मौत हो गई।हमास के आतंकवादियों ने कई इजरायली नागरिकों को भी बंदी बना लिया है।

हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट से किया हमला

रविवार को हिज्बुल्लाह ने सीरिया में इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स के साथ लगती देश की सीमा पर एक विवादित इलाके में इजरायल के ठिकानों पर कई रॉकेट दागे और गोलीबारी की। इजराइल ने भी करवाई करते हुए विवादित इलाके में हिजबुल्ला के ठिकाने पर ड्रोन से हमला किया इस इलाके की सीमा इसराइल, लेबनान और सीरिया से लगती है। हमास चरमपंथियों ने गाजा पट्टी पर एक सीमा बाड को तोड़ दिया और लोगों के घर में घुसकर महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों समेत कई नागरिकों को बंधक बना लिया। वहीं इसराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजर में कई इमारतों को नेस्तनाबूद कर दियाऔर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यानाहु ने घोषणा की कि देश युद्ध लड़ रहा है।

आठ जगहों पर जारी है जंग

इजरायली सेना के प्रवक्ता के अनुसार उसके सैनिक 8 स्थानों पर हमास के आतंकवादियों से लड़ रहे हैं। इजरायली सेना ने गाजा में 426 ठिकानों पर हमले किए और बड़े-बड़े विस्फोटों से कई रिहायसी ईमारते ढेर देर कर दी है।दूसरी तरफ फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायली सेना के आक्रमण से गाजा पट्टी में 20 बच्चों समेत कम से कम 256 लोगों की मौत हो गई है और करीब 1800 लोग घायल हुए हैं।वहीं इसराइली अधिकारियों के अनुसार आतंकी संगठन हमास के इस हमले में कम से कम 300 लोगों की मौत हो गई है और 1500 से अधिक घायल हुए हैं।यह हमला इजराइल में हाल के दिनों में हुए सबसे बड़े हमले में से एक है।

इजराइल का जोरदार काउंटर अटैक

इसराइल पर हुए हमले के बाद इजरायली सेना ने आतंकियों पर जोरदार तरीके से काउंटर अटैक किया है। वही गाजा में सीमा के निकट इजरायली हमले से बचने के लिए निवासी अपने घरों को छोड़कर भाग गए हैं। इजरायल के रियल एडमिरल डेनियल हेंगारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सैकड़ो आतंकवादी सेना के हमले में मारे गए हैं और कई अन्य को बंधक बना लिया गया है। इजरायल की उत्तरी सीमा पर इस हमले से उसके एक कट्टर शत्रु के युद्ध में शामिल होने का खतरा पैदा हो गया है। इसे ईरान का समर्थन प्राप्त है और उसके पास हजारों रॉकेट होने का अनुमान है।

 

Latest articles

दुर्घटना का शिकार होने से बचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को सबरीमाला दर्शन के लिए केरल के पथानामथिट्टा स्थित राजीव...

तेजस्वी के साथ पप्पू-कन्हैया ने किया ‘खेला’!महागठबंधन की 11 सीटों पर नहीं बन रही बात

बिहार चुनाव में महागठबंधन की अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है।नामांकन वापस...

कैसे होता है साइबर हमला, जानिए किस टेक्नोलॉजी का होता है इस्तेमाल

साइबर हमला एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कोई व्यक्ति या समूह तकनीकी कमजोरियों का...

आंखों में दिखें ये लक्षण तो समझ लें दिल में होने वाली है दिक्कत 

हमारे शरीर के तमाम अंग हमें पहले से ही यह संकेत देना शुरू कर...

More like this

दुर्घटना का शिकार होने से बचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को सबरीमाला दर्शन के लिए केरल के पथानामथिट्टा स्थित राजीव...

तेजस्वी के साथ पप्पू-कन्हैया ने किया ‘खेला’!महागठबंधन की 11 सीटों पर नहीं बन रही बात

बिहार चुनाव में महागठबंधन की अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है।नामांकन वापस...

कैसे होता है साइबर हमला, जानिए किस टेक्नोलॉजी का होता है इस्तेमाल

साइबर हमला एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कोई व्यक्ति या समूह तकनीकी कमजोरियों का...