HomeखेलIPL के 17 वर्षीय इतिहास में हुआ पहली बार, DC के भी...

IPL के 17 वर्षीय इतिहास में हुआ पहली बार, DC के भी हाथ लगे दो कीर्तिमान

Published on

दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार (24 मार्च) को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीत दर्ज की। 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 65 रन पर 5 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होते ही टीम और मुश्किल में आ गई, लेकिन यह मैच आखिरी विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड साझेदारी की वजह से यादगार बन गया। इस मैच में अंतिम विकेट से जीत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हुई। मोहित शर्मा और आशुतोष शर्मा ने 19 रन की साझेदारी की जो आईपीएल इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

दरअसल दिल्ली की टीम 19 वें ओवर में 192 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी थी और हार के कगार पर थी। लेकिन अंतिम खिलाड़ी मोहित शर्मा क्रीज पर आए और उन्होंने अपना संयम बनाए रखा और आशुतोष को स्ट्राइक देते रहे।दोनों ने मिलकर आखिरी विकेट के लिए 19 रनों की नाबाद साझेदारी की, जो आईपीएल इतिहास में किसी भी एक विकेट से मिली जीत में सबसे बड़ी साझेदारी बन गई। मोहित शर्मा ने 2 गेंद का सामना करते हुए 1 रन बनाए, लेकिन यह मायने नहीं रखती. मायने यह रखता है कि उन्होंने ऐन मौके पर धैर्य बनाए रखा और सूझबूझ से सिंगल देकर आशुतोष को क्रीज पर पहुंचा दिया, जिन्होंने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिला दी।

इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने 210 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए आईपीएल में अपना अब तक का सर्वोच्च रन चेज पूरा किया।यह पहली बार था जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ किसी टीम ने 200 से अधिक रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया।इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की थी, लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार तीन मैच जीतकर हिसाब बराबर कर लिया।

विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में आईपीएल में एक विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीमों में दिल्ली कैपिटल्स का नाम भी शामिल हो गया है। इससे पहले 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था। 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हराया था, जबकि 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ यह कारनामा किया था।अब 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज कर इस सूची में अपना नाम जोड़ा।
आशुतोष शर्मा की यह पारी आईपीएल में 7 वें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2015 में आंद्रे रसेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 66 रन बनाए थे, जबकि इस सूची में शीर्ष स्थान पर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 30 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली थी।

Latest articles

अखिल भारतीय विद्युत उपभोक्ता संघ ने बिजली निजीकरणऔर स्मार्ट मीटर किया खारिज

अखिल भारतीय विद्युत उपभोक्ता संघ (AIECA) ने बिजली क्षेत्र के निजीकरण और पूरे देश...

क्लोजर रिपोर्ट के बावजूद आरोपियों को कोई कानूनी सुरक्षा नहीं:अधिवक्ता नीलेश ओझा

अधिवक्ता नीलेश ने बताया कि हिंदुस्तान टाइम्स ने बताया कि एक अधिकारी ने बताया...

छावा’ बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म, छीना इस फिल्म का ताज

विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर आज भी कमाई में ऐसी...

कुणाल कामरा पर फूटा देवेंद्र फडणवीस का गुस्सा, कहा–बर्दाश्त नहीं करेंगे ये सब

कॉमेडियन कुणाल कामरा मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है।...

More like this

अखिल भारतीय विद्युत उपभोक्ता संघ ने बिजली निजीकरणऔर स्मार्ट मीटर किया खारिज

अखिल भारतीय विद्युत उपभोक्ता संघ (AIECA) ने बिजली क्षेत्र के निजीकरण और पूरे देश...

क्लोजर रिपोर्ट के बावजूद आरोपियों को कोई कानूनी सुरक्षा नहीं:अधिवक्ता नीलेश ओझा

अधिवक्ता नीलेश ने बताया कि हिंदुस्तान टाइम्स ने बताया कि एक अधिकारी ने बताया...

छावा’ बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म, छीना इस फिल्म का ताज

विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर आज भी कमाई में ऐसी...