HomeदेशIPL 2025 में रवि शास्त्री ने चुने 4 अनकैप्ड प्लेयर, वैभव सूर्यवंशी...

IPL 2025 में रवि शास्त्री ने चुने 4 अनकैप्ड प्लेयर, वैभव सूर्यवंशी भी हुए शामिल

Published on

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल में एक नई लहर के बल्लेबाजी प्रतिभाओं की तारीफ की है।उन्होंने चार युवा खिलाड़ियों को पहचानते हुए कहा है कि ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना सकते हैं। आईसीसी रिव्यू पर बोलते हुए शास्त्री ने कहा कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के आयुष म्हात्रे, राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी और पंजाब किंग्स के ओपनिंग जोड़ी प्रियंश आर्य और प्रभसिमरन सिंह के निडर खेल से हैरान हैं।हालांकि उन्होंने वैभव सूर्यवंशी के लिए चेतावनी भी दी है, जो इन दिनों सुर्खियों में हैं।

शास्त्री ने कहा, “पंजाब के दो ओपनर्स (आर्य और सिंह) भी बहुत जोर से शॉट्स खेलते हैं।ऐसा लगता है कि ये युवा, 14 और 17 साल की उम्र में, पहले छह ओवरों में ही गेंद को मारने के लिए आते हैं।23 वर्षीय प्रियांश आर्या ने विशेष रूप से आक्रामक खेल दिखाया है। उन्होंने आठ इनिंग्स में 254 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 201.58 है। उन्होंने CSK के खिलाफ शानदार शतक भी जड़ा। शनिवार को बारिश से बाधित मैच में भी उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 35 गेंद में 69 रन ठोक दिए

की

17 साल के आयुष म्हात्रे ने अपनी निडर बल्लेबाजी से मुम्बई इंडियंस जैसी स्टार-स्टडेड टीम के खिलाफ महज 15 गेंदों में 32 रन बना दिए।शास्त्री ने कहा कि आयुष म्हात्रे ने जो शॉट्स मुम्बई इंडियंस के खिलाफ खेले, वो अविश्वसनीय थे।17 साल का लड़का इस तरह से अपने आप को व्यक्त करता है, उसने सबका ध्यान खींच लिया। अगर उसे सही तरीके से संभाला जाए और सही लोगों से घेरा जाए, तो वह लंबा सफर तय कर सकता है।

शास्त्री ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की भी तारीफ की, जिन्होंने आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारते हुए 20 गेंदों पर 34 रन बनाए। हालांकि, उन्होंने सूर्यवंशी की निडरता की सराहना की, लेकिन साथ ही एक चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा, कि उसने जो पहला शॉट खेला, वो सबकी सांसें थामने वाला था।वह बहुत छोटा है। असफलताएं आएंगी। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह उन्हें कैसे संभालता है।शास्त्री ने यह भी कहा कि सूर्यवंशी की शुरुआती सफलता उसे कठिन चुनौती दे सकती है।लोग नए-नए तरीके से गेंदबाजी करेंगे।बहुत सारी शॉर्ट गेंदें फेंकी जाएंगी।जब आप किसी की पहली गेंद पर छक्का मार देते हो, तो कोई रहम नहीं दिखाता।उसे इसकी आदत डालनी होगी।
पूर्व भारतीय कोच ने भारत की सफेद गेंद क्रिकेट प्रतिभाओं की गहराई को स्वीकार किया, लेकिन चयनकर्ताओं से यह भी कहा कि वे इन-फॉर्म खिलाड़ियों को मौका देने में देर न करें। शास्त्री ने कहा कि अगर आपको लगता है कि कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अधिकांश बक्से चेक कर रहा है, तो उसे चुनें।शास्त्री ने जोर देते हुए कहा कि अगले सीजन का इंतजार मत करें।जब लोहे का तापमान गर्म हो, तो उसी समय वार करें।

Latest articles

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 71 नेताओं को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार दोपहर को अपने उम्मीदवारों...

More like this

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...