Homeदुनियामोदी के शपथ ग्रहण में पड़ोसी देशों को न्योता: श्रीलंका-बांग्लादेश समेत 5...

मोदी के शपथ ग्रहण में पड़ोसी देशों को न्योता: श्रीलंका-बांग्लादेश समेत 5 देशों के नेता होंगे शामिल

Published on

न्यूज डेस्क
लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने जा रहे भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। पड़ोसी देशों के कई राष्ट्राध्यक्ष इस ऐतिहासिक पल के साक्षी होंगे। अभी तक नेपाल, भूटान, श्रीलंका और बांग्लादेश के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड शनिवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वो नई दिल्ली में नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बुधवार को फोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाली प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया था। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने बुधवार को नरेन्द्र मोदी को फोन कर चुनाव में जीत की बधाई दी थी। एक नेपाली अधिकारी ने कहा कि बुधवार को फोन पर बातचीत के दौरान भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। प्रचंड के सचिवालय के मुताबिक प्रधानमंत्री शनिवार सुबह काठमांडू से दिल्ली रवाना होंगे।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बीच बताया गया है कि आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं। इस बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के मीडिया विभाग ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है और विक्रमसिंघे ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बात हुई है। राजनयिक सूत्रों का कहना है कि इस बातचीत में मोदी ने हसीना को भी शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया।

इससे पहले 2014 में अपने पहले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान PM मोदी ने SAARC देशों के नेताओं को न्योता भेजा था। इसके तहत पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई और श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद राजपक्षे समारोह में शामिल हुए थे।

Latest articles

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन, 46 रन पर ढ़ेर हुई दुनिया की नंबर वन टीम

न्यूज डेस्क भारत बनाम न्यूजीलैंड 3 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम...

लॉरेंस विश्नोई को सलमान खान ने दी बड़ी चुनौती,माना आप बहुत ताकतवर हो लेकिन क्या अपने लोगों को…’

महाराष्ट्र में उद्योगपति और राजनेता बाबा सिद्दीकी की बीते शनिवार को गोलीमार कर हत्या...

More like this