HomeखेलRCB की हार के बावजूद ,विराट ने रिकॉर्ड बना जीता लोगों का...

RCB की हार के बावजूद ,विराट ने रिकॉर्ड बना जीता लोगों का दिल

Published on

आईपीएल बाउंड्री हिटिंग का दूसरा नाम बन चुका है। पिछले कुछ वर्षों में इस लीग ने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भर देने वाले कई विस्फोटक बल्लेबाज दिए हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल से लेकर भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा तक, बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।जहाँ गेल ने लंबे समय तक अपने विशाल छक्कों के लिए पहचान बनाई, वहीं विराट कोहली ने खुद को एक ऐसे बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया जो जरूरत पड़ने पर लगातार चौके और छक्के जड़ सकता है।विराट कोहली ने गुरुवार को आईपीएल (IPL 2025) के इतिहास में अपना नाम और भी दर्ज कर लिया, वे टूर्नामेंट के समृद्ध इतिहास में 1000 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज खिलाड़ी अब तक सभी 18 आईपीएल सीजन खेल चुके हैं। उन्होंने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 24 वें मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

विराट की यह उपलब्धि आरसीबी की पारी के चौथे ओवर में आया, जब उन्होंने डीसी के कप्तान अक्षर पटेल की गेंद पर लांग ऑन पर गगनचुंबी छक्का लगाया और इस तरह उनके बाउंड्रीज की संख्या 1000 पर पहुंच गई, जिसमें 721 चौके और 279 छक्के शामिल हैं।इसके साथ ही अब कोहली ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस मैदान पर गेल के 127 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। आईपीएल में उनके बल्ले से 720 से अधिक चौके भी निकले हैं, जिससे वह इस लीग में चौके लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे सिर्फ शिखर धवन हैं, जिनके नाम 768 चौके दर्ज हैं।विराट कोहली अब आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। छक्के लगाने के मामले में वे क्रिस गेल (357) और रोहित शर्मा (282) से पीछे हैं।एक और बड़ी पारी के साथ, कोहली टी 20 इतिहास में 100 अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने के लिए तैयार हैं, जो डेविड वार्नर से पीछे हैं, जिनके नाम 99 अर्धशतक हैं।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले कुछ प्रमुख बल्लेबाजों के प्रदर्शन का एक तुलनात्मक अध्ययन करें तो हम पाते हैं कि इसमें IPL के अबतक हुए सभी मैचों में खेलने वाले विराट कोहली 248 मैचों में 8168 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 1000 बाउंड्री लगाया हैं और शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं।शिखर धवन ने IPL की 221 मैचों में 6769 रन बनाए हैं,जिसमें 920 बाउंड्री शामिल है और इस प्रकार वे दूसरे स्थान पर हैं।डेविड वॉर्नर ने ।84 मैचों में 6565 रन बनाए हैं,जिसमें 899 बाउंड्री शामिल है और वे इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं।रोहित शर्मा ने IPL के 256 मैचों में 6666 रन बनाए हैं,जिसमें कुल 885 बाउंड्री लगाए हैं और इस मामले में चौथे स्थान पर हैं।

कोहली की ऐतिहासिक उपलब्धि के बावजूद, केएल राहुल की 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर छह विकेट से जीत मिली। अपने होमग्राउंड में लौटे लोकल हीरो ने धैर्य और टाइमिंग का बेहतरीन नमूना पेश किया, खासकर तब जब डीसी 164 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए 58/4 पर ढेर हो गई थी।ट्रिस्टन स्टब्स (23 गेंदों पर नाबाद 38 रन) के साथ राहुल ने पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 111 रन की साझेदारी की, जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस स्थिति के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।उनकी पारी में सात चौके और छह गगनचुम्बी छक्के शामिल थे, जिससे डीसी ने 17.5 ओवर में 13 गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली।

Latest articles

भारतअमेरिका,रूस, चीन से कम नहीं,बनाया हथियार,पल में खास खाक हो जाएंगे मिसाइल और ड्रोन

भारत ने एक ऐसा हथियार बनाया है जो दुश्मनों के फाइटर प्लेन, मिसाइल और...

55 गेंद पर 141 रन की पारी से भी संतुष्ट नहीं है अभिषेक शर्मा के पिता, चाहते हैं कुछ और

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पिता उनके 55 गेंद पर...

भारतीय वर्कर्स को बड़ा झटका! क्या अमेरिका का वीजा नहीं मिलेगा?

अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने मई 2025 का वीजा बुलेटिन जारी कर दिया है,...

चुपके से इस बल्लेबाज ने ऑरेंज कैप पर कर लिया कब्जा, ताकते रह गए बड़े-बड़े सूरमा

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अपने चरम पर है।18वें सीजन में अब तक 25 मैच...

More like this

भारतअमेरिका,रूस, चीन से कम नहीं,बनाया हथियार,पल में खास खाक हो जाएंगे मिसाइल और ड्रोन

भारत ने एक ऐसा हथियार बनाया है जो दुश्मनों के फाइटर प्लेन, मिसाइल और...

55 गेंद पर 141 रन की पारी से भी संतुष्ट नहीं है अभिषेक शर्मा के पिता, चाहते हैं कुछ और

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पिता उनके 55 गेंद पर...

भारतीय वर्कर्स को बड़ा झटका! क्या अमेरिका का वीजा नहीं मिलेगा?

अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने मई 2025 का वीजा बुलेटिन जारी कर दिया है,...