नई दिल्ली:केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राममार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने कहा है कि भारत की सड़के 2024 तक अमेरिका की सड़कों जैसी हो जाएंगी। गडकरी दिल्ली में फिक्की के वार्षिक सम्मेलन और 95वें एजीएम को संबोधित करने के दौरान ये बात की। उन्होंने कहा कि 2024 के अंत से पहले सड़कों का बुनियादी ढांचा अमेरिका की सड़कों के मानक के बराबर होगा। गडकरी ने कहा कि हम देश में विश्व स्तरीय सड़क ढांचा बना रहे हैं और आपसे वादा करते हैं कि 24 साल की समाप्ति से पहले हमारी सड़कें अमेरिकी की सड़कों जैसी हो जाएंगी।
Addressing FICCI’s 95th Annual Convention “India@100 : Amrit Kaal – Sustainable & Inclusive”& Annual General Meeting https://t.co/NhcOsb3COV
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 16, 2022
2024 के अंत तक रसद की लागत को 9 प्रतिशत तक ले जाने का प्रयास
नितिन गडकरी ने कहा कि 2024 के अंत तक रसद की लागत को 9 प्रतिशत तक ले जाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि हमारी रसद की लागत एक बड़ी समस्या है। मौजूदा समय में यह 16 प्रतिशत है, लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि साल 2024 के अंत तक हम इसे घटाकर सिंगल डिजिट में 9 प्रतिशत तक ले जाएंगे। नितिन गडकरी ने कहा कि हम दूसरे विकल्पों को अपनाकर निर्माण कार्य में स्टील के उपयोग को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। गडकरी ने कहा कि हम जानते हैं कि निर्माण उद्योग न केवल पर्यावरण प्रदूषण में बड़ा योगदान देता है बल्कि दुनिया के 40 प्रतिशत से भी ज्यादा सामानों और संसाधनों की खपत करता है।