Homeदेशबाइडेन - मोदी मीटिंग से पहले भारत ने अमेरिका से मांगे 31...

बाइडेन – मोदी मीटिंग से पहले भारत ने अमेरिका से मांगे 31 हंटर किलर ड्रोन

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

जी- 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज भारत आ रहे हैं। वे 9 और 10 सितंबर को इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। उससे पहले आज अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय बातचीत होना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन आज द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक से पहले भारत ने अमेरिका से 31 टॉप हथियार युक्त एमक्यू- 9 बी हंटर किलर ड्रोन का अधिग्रहण करने के लिए औपचारिक अनुरोध किया है। भारत का लक्ष्य मौजूदा वित्तीय वर्ष में 31 टॉप हथियार युक्त एमक्यू- 9 बी हंटर किलर ड्रोन की खरीद के अंतिम अनुबंध पर हस्ताक्षर करना है।

तैयार हुआ लेटर आफ रिक्वेस्ट

रक्षा मंत्रालय ने कुछ दिनों पहले ही दूर से संचालित विमान प्रणाली वाले 31 हंटर किलर की खरीद के लिए विस्तृत एल ओ आर (letter of request)भेजा है ।सूत्रों ने बताया कि बाइडेन प्रशासन अब अपने विदेशी सैन्य बिक्री कार्यक्रम के तहत अमेरिकी कांग्रेस को लागत और अपेक्षित अधिसूचना के साथ एक या दो महीने के भीतर एलओआर के साथ जवाब देगा।

31 हंटर किलर ड्रोन खरीदने की है योजना

भारत सरकार ने 31 हंटर किलर ड्रोन की खरीद का प्रस्ताव दिया है l।इसमें से 15 जल सेना को और 8- 8 सेना और भारतीय वायुसेना को दिए जाने हैं। 15 जून को रक्षा मंत्रालय की प्रारंभिक मंजूरी में सौदे के लिए लगभग 3.01 अरब डॉलर की अनुमानित लागत लगाई गई थी। एक सूत्र ने कहा कि सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने मंजूरी के बाद मौजूदा वित्तीय वर्ष के भीतर ही इस ड्रोन के लिए वास्तविक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने पर जोर दिया जा रहा है। भारतीय सशस्त्र बल अगले 6 से 7 वर्षों में सभी ड्रोनों को अपने बेड़ों में शामिल करने का काम पूरा करने का इच्छुक है। इन ड्रोनों को जनरल एटॉमिक द्वारा भारत में असेंबल किया जाएगा।

चीनी ड्रोन से अधिक क्षमतावान हैं अमेरिकी हंटर किलर ड्रोन

अमेरिका से आने वाला एमक्यू- 9बी ड्रोन चीन के मौजूदा सशस्त्र ड्रोनों काई हॉग 4 और विंगलुंग ।। ड्रोन की तुलना में कहीं अधिक सक्षम और घातक है। चीन पाकिस्तान को इसकी आपूर्ति कर रहा है। अमेरिकी घटक ड्रोन हिंद महासागर में भारत की लंबी दूरी की निगरानी और सटीक हमले की क्षमताओं में नई ताकत जोड़ेगा ।यह हिंद महासागर क्षेत्र के साथ-साथ चीन और पाकिस्तान के साथ लगी सीमाओं की भी निगरानी करेगा।

क्या है खूबियां

एमक्यू – 9बी घातक ड्रोन 40 से 50 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है।चीन से लगती एलएसी पर भी या कारगर होगा।इस ड्रोन की क्षमता 30 से 40 घंटे तक लगातार उड़ान भरने की है। यह अपने साथ 5670 किलो तक का वजन ले जा सकता है।इसकी इंजन क्षमता 2712 किलो है। पनडुब्बी रोधी सतह रोधी और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ऑपरेशन में एमक्यू 9 बी घातक ड्रोन धुंध बहुत कारगर है।

 

Latest articles

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

नजरअंदाज हो सकता,भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जताई चिंता

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा को लेकर भारत ने गहरी...

सिम कार्ड हैक कर पहुंचते हैं आपके बैंक अकाउंट तक,जान लें इसे लॉक करने का तरीका

क्या आपको कभी डर लगा है कि कोई आपका मोबाइल नंबर चुरा कर आपके...

सर्दियों में गलती से भी मत कर देना ये गलतियां, वरना खराब हो जाएगी किडनी की हेल्थ

सर्दियों के मौसम में कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। खासकर किडनी...

More like this

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

नजरअंदाज हो सकता,भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जताई चिंता

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा को लेकर भारत ने गहरी...

सिम कार्ड हैक कर पहुंचते हैं आपके बैंक अकाउंट तक,जान लें इसे लॉक करने का तरीका

क्या आपको कभी डर लगा है कि कोई आपका मोबाइल नंबर चुरा कर आपके...