Homeदेश अभिषेक शर्मा की 79 रनों की धमाकेदार पारी से जीता भारत, इंग्लैंड...

 अभिषेक शर्मा की 79 रनों की धमाकेदार पारी से जीता भारत, इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा

Published on

युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 34 गेंद पर 79 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पहले टी 20 मुकाबले में 7 विकेट से रौंदकर सीरीज में बढ़त बना ली है। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 12.5 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।

इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 132 के स्कोर पर ढेर हो गई।जोस बटलर ने 68 रनों की कप्तानी पारी खेली, लेकिन बाकी सभी बल्लेबाज नाकाम साबित हुए।भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को दो-दो सफलताएं मिली। भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 133 रनों की जरूरत है।

इंग्लैंड की पारी के132 रनों पर सिमट जाने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी।भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी 20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया।गेंदबाजों के कमाल के बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार 79 रन बनाए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले 5 टी 20 मैचों के सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित इडन गार्डन्स में खेला गया।भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में मेहमान टीम को 132 के स्कोर पर रोक दिया,फिर इसके बाद अभिषेक की तूफानी पारी से भारत ने 12.5 ओवर में 133 रन बनाकर यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। अभिषेक ने 34 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में 5 चौके और 8 बड़े-बड़े छक्के लगाए। भारत ने अब 5 टी 20 मैचों के इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

हालांकि इंग्लैंड के 132 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने अपने शुरुआत में दो महत्वपूर्ण विकेट संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के रूप में गंवा दिए। कप्तान सूर्या बिना खाता खोले आउट हो गए थे।तब अभिषेक ने एक छोर से तेज आक्रमण किया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।अभिषेक पूरे फॉर्म में थे और उन्होंने जमकर हवाई शॉट लगाए।अभिषेक की पारी का अंत आदिल राशिद ने किया, तब तक भारत जीत के बेहद करीब पहुंच चुका था।हार्दिक ने क्रीज पर आकर जीत की औपचारिकता पूरी की।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद पर 51 रन बना लिया।उन्होंने अपना अर्धशतक जड़ने के लिए 6 छक्के और 3 चौके लगाए। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। भारत 9 ओवर में ही 93 रन पर पहुंच गया है।

Latest articles

अजय देवगन ने दृश्यम 3 की कहानी को किया अप्रूव,जल्द ही शुरू होगी इसकी शूटिंग

साल 2015 में अजय देवगन फिल्म दृश्यम में विजय सलगांवकर के रूप में बड़े...

पाकिस्तान को परास्त कर एक रिकॉर्ड बनाने को बेताब,विराट कोहली की विशेष तैयारी

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए बस एक दिन बचा है।...

पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने पीएम मोदी के प्रधान सचिव

पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान...

 24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र, अरविंदर लवली बने प्रोटेम स्पीकर

दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है,जिसमें यह बताया...

More like this

अजय देवगन ने दृश्यम 3 की कहानी को किया अप्रूव,जल्द ही शुरू होगी इसकी शूटिंग

साल 2015 में अजय देवगन फिल्म दृश्यम में विजय सलगांवकर के रूप में बड़े...

पाकिस्तान को परास्त कर एक रिकॉर्ड बनाने को बेताब,विराट कोहली की विशेष तैयारी

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए बस एक दिन बचा है।...

पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने पीएम मोदी के प्रधान सचिव

पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान...