न्यूज डेस्क
पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से ध्वस्त रहा। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गये मैच की शुरूआत में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 116 रन बनाए। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मदांदे ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए तेंदाई चतारा के साथ 25 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
भारत की ओर से रवि विश्नोई ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 2 जबकि मुकेश कुमार और आवेश खान ने 1-1 विकेट लिए। वहीं, 116 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और केवल 102 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वहीं वाशिंगटन सुंदर 27 रन बनाकर अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। इसके अलावा आवेश खान ने 16 रन बनाए। इन तीनों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। जिम्बाब्वे के लिए चतारा और कप्तान रजा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि बेनेट, वेलिंग्टन, मुजरबानी और ल्यूक को एक-एक विकेट मिला।
इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले तीनों बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए। वहीं, रियान पराग और ध्रुव जुरेल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इन तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। हालांकि, डेब्यू मुकाबले में तीनों का बल्ला खामोश रहा।