Homeदेशराम मय माहौल के बीच केजरीवाल का हनुमान दांव,दिल्ली में सुंदरकांड पर...

राम मय माहौल के बीच केजरीवाल का हनुमान दांव,दिल्ली में सुंदरकांड पर बड़ा ऐलान

Published on

अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बने राम मय माहौल के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने हनुमान भक्ति को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पार्टी अब दिल्ली में हर महीने के पहले मंगलवार को 2600 जगहों पर सुंदरकांड का आयोजन करेगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को इस बात का ऐलान किया।

16 फरवरी को दिल्ली के सभी विधान सभा में होगा सुंदरकांड का आयोजन

आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एक नया संगठन बनाया है,जिसके तहत सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत 16 जनवरी को सभी विधानसभा में सुंदरकांड के आयोजन के साथ होगी।उन्होंने कहा कि पहले पार्टी के विधायक और नेता अपने स्तर पर सुंदरकांड का आयोजन करते थे,लेकिन अब इसके लिए एक नया संगठन बनाया गया है।यह संगठन एक व्यवस्थित तरीके से सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम चलाएगा। 16 फरवरी को सभी विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद और संगठन पदाधिकारी के साथ सुंदर काण्ड समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। मैं दिल्ली के लोगों को आमंत्रित करना चाहूंगा कि वे बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लें।

सुंदरकांड के साथ ही हनुमान चालीसा का भी होगा पाठ

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहले से ही कई विधायक अपने कार्यालय या मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन करते थे, लेकिन अब हर महीने पहले मंगलवार को विधानसभा स्तर पर फिर वार्ड स्तर पर और फिर मंडल स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा। हर मंडल में कार्यक्रम होगा तो करीब 2600 से अधिक जगहों पर हर महीने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सौरव भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकोष्ठ का नाम अभी नहीं रखा गया है।अभी आम आदमी पार्टी का संगठन ही अलग-अलग मंडलों में इस कार्यक्रम का आयोजन करेगा।कहीं सुंदरकांड और कहीं हनुमान चालीसा का पाठ होगा। कल सभी जगह पर सुंदरकांड होगा। उन्होंने कहा कि अब से इस कार्यक्रम का आयोजन निरंतर चलता रहेगा।

2020 के विधान सभा चुनाव में केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पाठकर बटोरी थी प्रशंशा

गौरतलब है कि फरवरी 2020 में सौरभ भारद्वाज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में हर महीने हनुमान चालीसा का आयोजन का ऐलान किया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी खुद को हनुमान भक्त बताते रहे हैं ।दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले वह हनुमान मंदिर में जाकर पूजार्चना करते दिखे थे। एक टीवी कार्यक्रम में उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था।

पूरी दिल्ली में सुंदरकांड के आयोजन के पीछे की सोच

दरअसल इस समय 22 तारीख को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन की हर जगह चर्चा है।माना जा रहा है कि इससे भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में लाभ मिलेगा। ऐसे में आम आदमी पार्टी की कोशिश भी सॉफ्ट हिंदुत्व के सहारे हिंदू वोटर को अपने पक्ष में साधने की है।

Latest articles

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय चुनावआयोग को नोटिस भेजा

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार और निर्वाचन भारतीय आयोग को नोटिस जारी कर...

आई-पैक पर ईडी रेड केस में कलकत्ता हाईकोर्ट में तृणमूल की याचिका डिस्पोज

 पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल ला देने वाले आई-पैक रेड केस में तृणमूल...

RailOne ऐप से जनरल टिकट बुक करने पर मिल रहा 3% डिस्काउंट

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन...

शरीर अपने आप करने लगेगा खुद को डिटॉक्स, बस करना होगा ये काम

आजकल लोग शरीर को डिटॉक्स करने के लिए तरह-तरह के ट्रेंड्स और महंगे प्रोडक्ट्स...

More like this

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय चुनावआयोग को नोटिस भेजा

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार और निर्वाचन भारतीय आयोग को नोटिस जारी कर...

आई-पैक पर ईडी रेड केस में कलकत्ता हाईकोर्ट में तृणमूल की याचिका डिस्पोज

 पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल ला देने वाले आई-पैक रेड केस में तृणमूल...

RailOne ऐप से जनरल टिकट बुक करने पर मिल रहा 3% डिस्काउंट

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन...