Homeदेश2024 लोकसभा चुनाव में केंद्र की बीजेपी की सरकार के बाद चली...

2024 लोकसभा चुनाव में केंद्र की बीजेपी की सरकार के बाद चली जायेगी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार:शिवपाल यादव

Published on

न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में इन दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव बड़ी चर्चा में हैं। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत के बाद भले ही भतीजा अखिलेश यादव ने अबतक चाचा शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी में कोई बड़ा ओहदा नहीं दिया हो, लेकिन चाचा शिवपाल यादव अपने बयानों से लगातार अपने भतीजा अखिलेश यादव के लिए सियासी पिच तैयार करने में जुटे हुए हैं। वे अपने बयानों से बीजेपी पर लगातार हमलावर ही रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में बीजेपी की पराजय के फौरन बाद यूपी में भी बीजेपी की योगी सरकार सत्ता से हट जाएगी और अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।

शिवपाल यादव ने बलिया के सहतवार कस्बे में जनसभा के दौरान दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र की बीजेपी सरकार सत्ता का सत्ता से हटना तय है। और फिर जैसे ही केन्द्र से बीजेपी की सत्ता खत्म होगी वैसे ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी 2027 से पहले ही सत्ता से हट जाएगी। इसके बाद उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व वाली सरकार बनेगी। शिवपाल यादव ने नौजवानों का बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सड़क पर संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अब इसके लिए चाहे जेल जाना पड़े चाहे आंदोलन करना पड़े या फिर धरना देना पड़े, बेईमान और झूठे लोगों को अब हर हाल में उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर करना है।

अभी हम थके या टूटे नहीं हैं

पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने कहा कि अभी हम थके या टूटे नहीं हैं। बीजेपी सरकार ने प्रदेश में अब जनता का उत्पीड़न किया तो हम तलवार व ढाल बन कर जनता की मदद करेंगे। आज ऐलान करने आया हूं कि अब उत्तर प्रदेश में संघर्ष होगा और इस संघर्ष की शुरुआत बलिया से ही होगी। उन्होंने कहा,”पिछले साल दिसंबर में मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में जनता ने बीजेपी सरकार और उसके बड़बोले मंत्रियों को जवाब दे दिया है। हम ऐलान करते हैं कि बीजेपी सरकार के मंत्रियों को अब सिखाएंगे कि चुनाव कैसे लड़ा जाता है।

बीजेपी ने भगवान राम के नाम पर झूठ बोला

शिवपाल यादव ने बीजेपी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने गरीबों को पांच-पांच किलोग्राम चावल देकर ‘भिखारी’ बना दिया है। बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार ने झूठ बोल कर भगवान राम के नाम पर देश व प्रदेश की जनता को केवल ठगने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम के नाम पर झूठ नहीं बोलना चाहिए, लेकिन बीजेपी ने भगवान राम के नाम पर झूठ बोलकर सत्ता पाई है। बीजेपी सरकार ने नौ साल में अपने किए गए किसी वायदे को पूरा नहीं किया है। थाने से लेकर तहसील और सरकारी कार्यालय में बगैर रिश्वत दिए कोई काम नहीं हो रहा है। शिवपाल यादव ने कहा कि जनता सपा की पूर्ववर्ती सरकार के विकास कार्यों को याद कर रही है।

 

Latest articles

ऑपरेशन सिंदूर’पर फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं में टाइटल रजिस्ट्रेशन के लिए मची होड़

भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सैन्य हमलों के बाद बॉलीवुड में 'ऑपरेशन सिंदूर'...

गूगल ने Chrome ब्राउजर में जोड़ा Gemini Nano AI,फर्जी नोटिफिकेशन से करेगा सुरक्षा

हर दिन हमें कई वेबसाइट्स से क्रोम ऐप पर नोटिफिकेशन मिलते हैं।ऐसे में हमारे...

पाकिस्तान के टारगेट पर थे भारत के 36 ठिकाने,सेना ने 400 ड्रोन हमलों को किया नाकाम

पहलगाम आतंकी घटना में पाक आतंकवादी द्वारा 26 लोगों को धर्म पूछकर शहीद कर...

आखिर क्यों होते हैं एयर कंडीशनर ब्लास्ट और इससे बचने के उपाय

  गर्मियां अपने चरम पर हैं।मानो सुबह से लेकर शाम तक आसमान से आग के...

More like this

ऑपरेशन सिंदूर’पर फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं में टाइटल रजिस्ट्रेशन के लिए मची होड़

भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सैन्य हमलों के बाद बॉलीवुड में 'ऑपरेशन सिंदूर'...

गूगल ने Chrome ब्राउजर में जोड़ा Gemini Nano AI,फर्जी नोटिफिकेशन से करेगा सुरक्षा

हर दिन हमें कई वेबसाइट्स से क्रोम ऐप पर नोटिफिकेशन मिलते हैं।ऐसे में हमारे...

पाकिस्तान के टारगेट पर थे भारत के 36 ठिकाने,सेना ने 400 ड्रोन हमलों को किया नाकाम

पहलगाम आतंकी घटना में पाक आतंकवादी द्वारा 26 लोगों को धर्म पूछकर शहीद कर...