प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मिथिलांचल से चुनावी रैली का शंखनाद किया।पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को समस्तीपुर के दुधपुरा हवाई अड्डा मैदान से एनडीए की पहली बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया।इस दौरान पीएम मोदी ने संयुक्त रूप से सुशासन, विकास और ‘जंगलराज’ पर हमला बोलने पर जोर दिया।समस्तीपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें और सीएम नीतीश कुमार की पांच बड़ी बातें, निम्नलिखित हैं-
पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
पीएम मोदी ने अपने अभियान की शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव कर्पूरी ग्राम से की। पीएम मोदी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य उनकी सरकार को मिला, और कर्पूरी ठाकुर उनके लिए प्रेरणापुंज हैं।
पीएम मोदी ने भीड़ से मोबाइल की लाइटें जलवाकर पूछा कि जब इतनी लाइट है तो लालटेन चाहिए क्या?और नारा दिया, फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार।
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ‘वंचितों को वरीयता’ और ‘पिछड़ों को प्राथमिकता’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ी है।सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण देने और SC/ST के आरक्षण को 10 साल के लिए आगे बढ़ाने के निर्णय लिया है।
पीएम मोदी ने दावा किया कि आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास का कोई काम नहीं हो रहा हो।एनडीए सरकार सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट, गैस कनेक्शन को केवल सुविधा नहीं, बल्कि सशक्तिकरण और समृद्धि का माध्यम मानती है।
पीएम मोदी ने कहा कि छोटे किसानों के लिए बैंकों के दरवाजे खोलने का काम किया। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत बिहार के किसानों को 28,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मिला है।
पीएम मोदी ने कहा कि मिथिलांचल का जो मूड है, उसने पक्का कर दिया है कि नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार।
पीएम मोदी ने राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ के घोटाले में जमानत पर चल रहे हैं, उनकी प्राथमिकता अपने परिवारों का भविष्य बनाना है, न कि जनता की सेवा। बिहार को लगातार केंद्र से मदद मिल रहा है। हमारी सरकार में बिहार का विकास हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज 1 जीबी डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है, जिसका फायदा बिहार के नौजवानों ने उठाया है। युवा अब इंटरनेट पर रील्स बनाकर और अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की जीत वो बहनें सुनिश्चित कर रही हैं, जिन्हें उज्ज्वला सिलेंडर, शौचालय और पीने के पानी के लिए संघर्ष से मुक्ति मिली है। इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण की 5 बड़ी बातें
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में निरंतर प्रगति और स्थिरता के लिए केंद्र सरकार को सहयोगी बताया।
सीएम नीतीश कुमार ने अप्रत्यक्ष रूप से ‘जंगलराज’ के दौर की याद दिलाते हुए मतदाताओं से अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन की यात्रा को जारी रखने के लिए एनडीए को वोट दें।
सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों, जैसे आरक्षण और अन्य योजनाओं का उल्लेख किया।
सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र की एनडीए सरकार के साथ मिलकर तेजी से विकास कार्य करने की बात कही और प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के हर कोने में सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट जैसी सुविधाओं को मजबूत करने और आगे भी विकास के कामों को तेज गति से जारी रखने का संकल्प दोहराया।
