अखिलेश अखिल
अभी पिछले दिनों चुनाव आयोग ने देश की तीन प्रमुख पार्टियों टीएमसी ,बसपा और सीपीआई को राष्ट्रीय पार्टी के दर्जा से बाहर कर दिया। हालांकि दो नयी पार्टी राष्ट्रीय दलों की सूची में शामिल भी की गई लेकिन सीपीआई का राष्ट्रीय दल से बाहर होना इतिहास को याद करने जैसा है। यह बहुत ही पुरानी पार्टी रही है और भारतीय राजनीति में इस पार्टी का अपना महत्व भी रहा है। आजादी की लड़ाई की कहानी हो या फिर आजादी के बाद देश के गरीबो ,किसानो की आवाज बुलंद करने की बात रही हो सीपीआई की भूमिका सदा ही आगे रही। लेकिन अब सब कुछ बदल गया।
भारतीय चुनाव आयोग द्वारा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानी सीपीआई को राष्ट्रीय दलों की सूची से हटाने का फैसला करने के बाद, 1952 में पहली बार राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने वाली 14 राजनीतिक दलों में अब यह दर्जा बरकरार रखने वाली कांग्रेस एकमात्र पार्टी रह गई है। कांग्रेस और सीपीआई के अलावा, 1952 में सोशलिस्ट पार्टी, भारतीय जनसंघ, ऑल इंडिया शेड्युल्ड कास्ट फेडरेशन, बोल्शेविक पार्टी ऑफ इंडिया, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, मार्क्सिस्ट फॉरवर्ड ब्लॉक, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (रुईकर ग्रुप), अखिल भारतीय राम राज्य परिषद, अखिल भारतीय हिंदू महासभा, भारतीय क्रांतिकारी कम्युनिस्ट पार्टी, कृषिकर लोक पार्टी और किसान मजदूर प्रजा पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला था। इनमें से 12 पार्टियों में से कुछ का अस्तित्व समाप्त हो गया है, हाल के दिनों में किसी के पास राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं रहा।
1925 में स्थापित सीपीआई ने 1952 में देश में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त किया। उस वर्ष सीपाआई आम चुनावों में कांग्रेस के बाद 16 सीटें जीतकर प्रमुख विपक्षी पार्टी बन गई। कांग्रेस को कुल 364 सीटें मिलीं। उस समय सोशलिस्ट पार्टी 12 प्रतिनिधियों के साथ भारतीय संसद में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी थी।
सीपीआई ने देश को हिरेंद्रनाथ मुखर्जी, इंद्रजीत गुप्ता, गीता मुखर्जी और गुरुदास दासगुप्ता जैसे कुछ सबसे प्रमुख सांसदों का उपहार दिया है। संसद में इन नेताओं की कभी तूती बोलती थी। सत्ता चाहे किसी भी दल के पास हो लेकिन इनकी आवाज को कभी दबाया नहीं गया। इनकी आवाज देश की आवाज रही। गरीबो की आवाज रही और किसानो की आवाज संसद में गूंजती रही।
हालांकि, 1964 में सीपी आई , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के गठन के साथ बिखर गई। उस समय नवगठित सीपीआई (एम) के पहले नौ पोलित ब्यूरो सदस्य पी. सुंदरय्या, बी.टी. रणदिवे, प्रमोद दासगुप्ता, ई.एम.एस. नंबूदरीपाद, एम. बसवपुनैया, हरकिशन सिंह सुरजीत, पी. राममूर्ति, ए.के. गोपालन और ज्योति बसु थे। इन नेताओं की भी अपनी हस्ती थी।
पी. सुंदरय्या सीपीआई (एम) के पहले महासचिव थे। पार्टी के पहले पोलित ब्यूरो के सभी नौ सदस्य अब मर चुके हैं। इस गिनती पर सोमवार को चुनाव आयोग की ताजा सूची के बाद भी सीपीआई (एम) ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखा है।