Homeटेक्नोलॉजीIMF ने दुनिया को दी चेतावनी, कहा: AI के कारण दुनियाभर में...

IMF ने दुनिया को दी चेतावनी, कहा: AI के कारण दुनियाभर में 40% नौकरियां घटेंगी

Published on

न्यूज डेस्क
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने चेतावनी दी है कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के उदय से दुनिया भर में लगभग 40 फीसदी नौकरियां प्रभावित हो सकती हैं। IMF के मुताबिक AI के कारण उच्च आय वाली अर्थव्यवस्थाएं उभरते बाजारों और कम आय वाले देशों की तुलना में अधिक जोखिम का सामना कर रही हैं।

IMF ने पिछले रविवार को वैश्विक श्रम बाजार पर AI के संभावित असर का आंकलन किया और बताया कि ज्यादातर मामलों में, AI तकनीक के कारण वैश्विक स्तर पर सामाजिक और आर्थिक असमानता के बढ़ने का खतरा है। IMF प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने नीति निर्माताओं से इस “परेशान करने वाली प्रवृत्ति” से निपटने और “सामाजिक तनाव को और भड़काने से रोकने के लिए” सक्रिय रूप से कदम उठाने का आग्रह किया।

इस रिपोर्ट के मुताबिक IMF ने कहा कि AI एडवांस इकोनॉमिज में नौकरियों के बड़े अनुपात लगभग 60 फीसदी को प्रभावित करेगा। इनमें से आधे कर्मचारी ऐसे होंगे, जो AI से फायदा मिलने की उम्मीद कर सकते हैं, जिससे उनकी उत्पादकता बढ़ेगी।

इसके अलावा AI से उन कामों को भी किया जा सकेगा, जिसे करने के लिए इस वक्त इंसान यानी कर्मचारियों को जरूरत पड़ती है। इससे श्रम यानी कर्मचारियों की मांग कम हो सकती है, वेतन प्रभावित हो सकता है और यहां तक कि नौकरियां भी जा सकती है। हालांकि, IMF का अनुमान है कि AI टेक्नोलॉजी कम आय वाले देशों में केवल 26 फीसदी नौकरियों को प्रभावित करेगी।

IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि, “कई देशों के पास AI का फायदा उठाने के लिए बुनियादी ढांचा या कुशल कार्यबल नहीं है, जिससे यह जोखिम बढ़ गया है कि समय के साथ यह टेक्नोलॉजी दुनियाभर के देशों के बीच में असमानता को बढ़ा सकती है”।

IMF ने यह भी कहा कि AI दुनिया के विभिन्न देशों में आय और धन से जुड़ी असमानता को भी प्रभावित कर सकता है। यह विभिन्न आय वर्ग के लोगों के ध्रुवीकरण को भी बढ़ावा दे सकता है। IMF ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जो कर्मचारी AI के लाभों का उपयोग करने में सक्षम हैं, वे अपनी उत्पादकता और वेतन बढ़ा सकते हैं, जबकि जो लोग ऐसा नहीं कर सकते हैं उनके और पीछे जाने का खतरा है।

Latest articles

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...

मर्दों में लंबे समय से बना हुआ है कमर दर्द, कैंसर हो सकता है

कमर दर्द आजकल एक आम समस्या बन चुकी है।ऑफिस में घंटों बैठना, गलत तरीके...

More like this

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...