Homeटेक्नोलॉजीसालों साल चलानी है बैटरी तो गांठ बांध लें ये बातें, टेंशन...

सालों साल चलानी है बैटरी तो गांठ बांध लें ये बातें, टेंशन फ्री कटेगी लाइफ

Published on

हमारे घर में इन्वर्टर बैटरी तो होती है, लेकिन उसकी सही देखभाल को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है इसी लापरवाही की वजह से बैटरी समय से पहले खराब होने लगती है।आज हम आपको ऐसे आसान मेंटेनेंस टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी इन्वर्टर बैटरी का बैकअप बढ़ा सकते हैं।

बैटरी बनाने वाली कंपनी ल्यूमिनस ने भी अपने पोर्टल पर इन्वर्टर बैटरी को सही तरीके से मेंटेन करने के जरूरी टिप्स बताए हैं।इन आसान बातों का ध्यान रखने से आपकी इन्वर्टर बैटरी ज्यादा समय तक अच्छी परफॉर्मेंस देगी।

घर में इस्तेमाल होने वाली ज्यादातर इन्वर्टर बैटरियों में समय-समय पर पानी का लेवल चेक करना बहुत जरूरी होता है। ध्यान रखें कि बैटरी के अंदर पानी हमेशा मिनिमम और मैक्सिमम मार्क के बीच ही रहे।इसमें सिर्फ डिस्टिल्ड वाटर का ही यूज करना चाहिए।

समय-समय पर बैटरी के टर्मिनल्स को साफ रखना भी बेहद जरूरी है। चाहे इन्वर्टर घर में लगा हो, दुकान में या छोटे ऑफिस में, वक्त के साथ बैटरी के टर्मिनल्स पर कार्बन या गंदगी जमने लगती है।इससे बैटरी सही से चार्ज नहीं हो पाती, चार्जिंग स्लो हो जाती है और बैकअप भी कम मिलने लगता है।

घर के अंदर इस्तेमाल होने वाली बैटरी को समय-समय पर चलाना बहुत जरूरी है। कई जगहों पर बिजली बहुत कम जाती है, ऐसे में लोग बैटरी का इस्तेमाल ही नहीं करते। लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है। महीने में करीब 2 बार MCB बंद करके कम से कम 1 घंटे तक बैटरी जरूर चलानी चाहिए। अगर बैटरी लंबे समय तक इस्तेमाल में नहीं आती, तो वह जल्दी खराब होने लगती है।

बैटरी को कभी भी पूरी तरह खत्म न होने दें।अगर बैटरी डीप डिस्चार्ज हो जाती है, तो इससे अंदर की प्लेट्स खराब हो सकती हैं और यह नुकसान अक्सर ठीक नहीं होता, इसलिए बेहतर यही है कि बैटरी पूरी तरह डिस्चार्ज होने से पहले ही इन्वर्टर बंद कर दिया जाए।

बैटरी को खुली और हवादार जगह पर ही रखना चाहिए। चार्ज होते वक्त बैटरी गर्म होती है, क्योंकि उसके अंदर मौजूद लिक्विड उबलता है। इसलिए बैटरी को ऐसी जगह रखें जहां उसकी गर्मी आसानी से बाहर निकल सके और बैटरी सेफ रहे।

जब बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाए और बिजली चली जाए, तो सिर्फ जरूरी चीजें ही चलाएं। कई लोग इस दौरान भारी मशीनें या ज्यादा पावर लेने वाले डिवाइस भी ऑन कर देते हैं, जिससे बैटरी पर दबाव पड़ता है और उसके खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...