Homeदेशनड्डा से मिले राजभर ,क्या बदलेगी यूपी की सियासत ?

नड्डा से मिले राजभर ,क्या बदलेगी यूपी की सियासत ?

Published on


न्यूज़ डेस्क
उत्तरप्रदेश में सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर की पानी अलग राजनीति है। राजनीतिक हलकों में उनकी पहचान चाहे जिस तरह की हो लेकिन उनकी राजनीति कुछ छुपकर नहीं होती। वे जो भी करते हैं खुले मन से करते हैं और सबके सामने करते रहे हैं। उनकी यही राजनीति ुणो अस्थिर भी करती है और बदनाम भी। लेकिन राजनीति में बदनाम भला कौन नहीं है ? यह बात अलग हो सकती है कि बदनामी के अलग -अलग रंग हो सकते हैं। राजनीति में कोई पाक नहीं होता और राजनीति में कोई ईमानदार भी नहीं। सबके अपने खेल है और सारे खेल स्थाई नहीं होते। राजभर इसको जानते हैं और इसे के अनुरूप राजनीति को हांकते हैं।

बीजेपी के साथ फिर से राजनीति कर रहे राजभर को बड़ी उम्मीद थी कि उन्हें योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा लेकिन भी तक ऐसा संभव नहीं हो सका। क्यों संभव नहीं हुआ इसकी सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है। लेकिन असली बात तो यह है कि इस बार उनके खेल को बीजेपी समझ गई है और उनके बारे में सोंच -समझ कर फिसला लेने को तैयार है। चुकी राजभर की राजनीति पलटीमार वाली है इसलिए बीजेपी भी सत्रक है और योगी भी। कहा तो यह भीजाता है कि योगी उनको पसंद नहीं करते। कभी योगी के खिलफ बहुत कुछ बोलते थे। लेकिन राजभर ही कहते हैं कि योगी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं। वे बड़े नेता है।

आज राजभर की मुलाकात दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से हुई। क्या बात हुई है यह तो कोई नहीं जानता लेकिन उन्होंने लोगों को सोशल मीडिया के जरिए जो जानकारी दी है उसी से पता चलता है कि वे बीजेपी को दवाब में लाने की कोशिश कर रहे हैं।योगी सरकार में फिर से मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज राजभर अब 2024 में लोक सभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि ओम प्रकाश राजभर ने जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की तस्वीरों को एक्स पर पोस्ट करते हुए स्वयं इस मुलाकात का एजेंडा भी बता दिया।

राजभर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात कर उत्तर प्रदेश और बिहार के राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की। भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के लिए प्रस्ताव यथाशीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार से दिल्ली सरकार को रिपोर्ट मंगाने पर गंभीर चर्चा हुई।”
हालांकि बताया जा रहा है कि नड्डा से मुलाकात के दौरान राजभर ने 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की है। अगर राजभर को योगी सरकार में मंत्री नहीं बनाया जाता है तो वे स्वयं लोक सभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और इस बार राजभर गठबंधन में भाजपा से अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल की तुलना में ज्यादा सीटें भी मांग रहे हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2017 के विधान सभा चुनाव के दौरान ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा भाजपा के साथ मिलकर लड़ी थी। एनडीए के सत्ता में आने के बाद राजभर को योगी सरकार में मंत्री के तौर पर भी शामिल किया गया था लेकिन 2019 के लोक सभा चुनाव के दौरान दोनों दलों के बीच खटास पैदा हो गई।इसी वजह से चुनाव खत्म होते ही योगी आदित्यनाथ ने राजभर को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था।

उसके बाद से ही राजभर ने प्रदेश में भाजपा को हराने का अभियान छेड़ दिया था और 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले वो अखिलेश यादव के गठबंधन में शामिल हो गए थे लेकिन नतीजा उनके पक्ष में नहीं आया। विधान सभा चुनाव में फिर से भाजपा की जीत के बाद राजभर, अखिलेश यादव का साथ छोड़कर दोबारा से एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए और तबसे ही वह लगातार योगी सरकार में मंत्री बनने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं।

Latest articles

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, CIC के आदेश को हाई कोर्ट ने किया खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के उस आदेश को सोमवार को...

More like this

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...