आईपीएल वैसे तो क्रिकेट के जरिए लोगों के मनोरंजन का केंद्र बिंदु है, लेकिन इसकी आड़ में क्रिकेट के अलावे और भी कई बड़े-बड़े खेल खेले जाते हैं। क्रिकेट के अलावा इसमें बड़े-बड़े खेल इसलिए खेले जाते हैं क्योंकि अब यह एक बाजार बन गया है जहां करोड़ों करोड़ रुपए का कारोबार होता है। अब जब यह एक बड़ा बाजार बन गया है जिसमें देसी और विदेशी खिलाड़ी वस्तुओं की तरह खरीदे और बेचे जाते हैं तो यहां हर कुछ पाक साफ होगा ऐसी कोई गारंटी नहीं दी जा सकती जैसा की अन्य बाजारों में कभी कालाबाजारी होती है , कभी बड़े-बड़े घोटाले होते हैं। वैसे ही इस समय आईपीएल में भी हो रहा है।
बांग्लादेश में एक तो कट्टरपंथी अपने देश के निर्दोष अल्पसंख्यक हिंदुओं की लगातार हत्या कर रहा है। दूसरी तरफ सरकार अबतक इसे रोकने नाकाम रहने पर अपने क्रिकेट बोर्ड बीसीबी यानि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के जरिए भारत को बदनाम करने में जुट गई है। इसकी शुरुआत आईपीएल में बांग्लादेश के तेज भू गेंदबाज मुफ्तसिर रहमान की नीलामी से हुई। शाहरुख खान की स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के इस गेंदबाज मुफ्तसिर रहमान को नीलामी में 9.3 करोड रुपए में खरीदा था। इसके बाद जब बांग्लादेश में हिंदू युवकों की नृशंस हत्या का दौर जारी हो गया ,तब बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज मुफ्तसिर रहमान की नीलामी को लेकर सवाल उठने लगे तब बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसकी नीलामी को रद्द कर दिया।
इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश सरकार के इशारे पर भारत को बदनाम करने के लिए आईसीसी को एक पत्र लिखा और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए T20 वर्ल्ड कप खेलने भारत ना आने और अपने मैच को भारत से बाहर हस्तांतरित करने की बात कही।एक तरफ भारत के विरुद्ध किसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस बात को तूल देता रहा और दूसरी तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं की नृशंस सत्य का दौर भी आगे बढ़ता रहा।
इस घटना के बाद अब भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह जो बीसीसीआई के अधिकारी होने के साथ-साथ आईसीसी के अध्यक्ष भी हैं उन्होंने बांग्लादेश को दो टूक शब्दों में कह दिया कि अगर उसे आगे खेलना है तो T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आना ही होगा।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि ICC ने बांग्लादेश टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत में खेलने का अल्टीमेटम दिया है। बीसीबी के अध्यक्ष ने अल्टीमेटम की सभी खबरों को खारिज कर दिया है।इसके पूर्व बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से अपने पत्र के संदर्भ में पुनर्विचार करने के लिए आईसीसी से कुछ समय मांगा था लेकिन साथ ही यह बात भी कही थी की बीसीबी करेगा वही जो इसकी सरकार इसे करने के लिए कहेगी।
