Homeदेशनीतीश कुमार के बयान पर ,महिला आयोग ने नीतीश कुमार को महिलाओं...

नीतीश कुमार के बयान पर ,महिला आयोग ने नीतीश कुमार को महिलाओं से माफी मांगने कहा

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं की शिक्षा के महत्व को लेकर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की और उनसे माफी मांगने की मांग की ।महिला आयोग ने कहा की ऐसी टिप्पणियां न केवल प्रतिगामी है, बल्कि महिलाओं और उसके पसंद के अधिकारों के प्रति बेहद असंवेदनशील भी हैं। बिहार के मुख्यमंत्री को इन बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए देशभर की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए ।

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्पष्ट माफी की मांग करते हुए कहा कि देश की प्रत्येक महिला की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं।विधानसभा में उनकी अभद्र टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है, जिसकी हर महिला हकदार है।

नीतीश कुमार के किस बात से है आपत्ति

बिहार के मुख्यमंत्री ने जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए राज्य विधानसभा में एक विवरण रखा की कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने से रोक सकती है।

बीजेपी ने नीतीश का मांगा इस्तीफा

बीजेपी ने मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की शिक्षा के महत्व से जुड़ी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी की आलोचना करते हुए उनसे इस्तीफा की मांग की। भारतीय जनता पार्टी ने उनकी टिप्पणी को नारी के प्रति सर्वाधिक द्वेषपूर्ण अश्लील और पितृसत्तात्मक करार दिया। तल्ख प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि विधानसभा के अंदर नीतीश कुमार द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा सर्वाधिक अश्लील, अभद्र ,स्त्रियों के प्रति सर्वाधिक द्वेषपूर्ण लैंगिक और पितृसत्तात्मक है ।उन्होंने कहा कि यह बिहार के मुख्यमंत्री की मानसिकता है। कल्पना कीजिए कि अगर बिहार विधानसभा में ऐसी भाषा बोली जाती है तो बिहार की महिला की क्या दशा होगी। उन्होंने नीतीश कुमार के इस्तीफा की मांग की। बीजेपी ने नीतीश कुमार पर प्रजनन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बोलकर राज्य की महिलाओं को शर्मिंदा करने का आरोप लगाया। बीजेपी विधायक गायत्री देवी और स्वीटी हेंब्रम ने कहा कि मुख्यमंत्री पर उम्र हावी हो गई है और ऐसा लगता है कि उन्होंने मर्यादा को खो दी है। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की 6.5 करोड़ महिलाओं को शर्मसार किया है। मैं उनसे हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि कोई भी बात बोलने से पहले इसका ध्यान रखना चाहिए कि वह क्या बोल रहे हैं उन्होंने दावा किया या पहली बार नहीं है जब सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री का व्यवहार और अविवेकपूर्ण रहा है। मुझे लगता है कि बिहार में मां- बहनें अब नीतीश कुमार की सभा में जाने से कतरायेंगे।

तेजस्वी का मिला साथ

हालांकि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा की मुख्यमंत्री ने जो भी कहा है उसे सही परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए। उसमें कुछ भीआपत्तिजनक नहीं था। ये बातें स्कूलों में बच्चों को यौन शिक्षा की हिस्से में बताई जाती है। कांग्रेस विधायक नीतू देवी ने भी कहा कि मुख्यमंत्री ने बुरे इरादे से कुछ नहीं बोला। उन्होंने कहा वह एक साधारण बात करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बीजेपी इसे लेकर शरारत कर रही है

 

Latest articles

8वें वेतन आयोग को सरकार की मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश,

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। तीन सदस्यीय आयोग...

हैकर्स हो जाएंगे हैरान!इन सीक्रेट स्टेप्स से आपका डेटा रहेगा इंटरनेट पर पूरी तरह गायब

इंटरनेट पर हमारी पर्सनल जानकारी रोज़ाना किसी न किसी सर्वर पर रहती है फोन...

सुबह-सुबह की ये गंदी आदतें बर्बाद कर सकती हैं आपकी किडनी

किडनी हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है। यह न सिर्फ...

महागठबंधन का ‘तेजस्वी प्रण पत्र’,सरकारी नौकरी, बिजली,माई-बहिन’योजनाओं का वादा

बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस...

More like this

8वें वेतन आयोग को सरकार की मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश,

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। तीन सदस्यीय आयोग...

हैकर्स हो जाएंगे हैरान!इन सीक्रेट स्टेप्स से आपका डेटा रहेगा इंटरनेट पर पूरी तरह गायब

इंटरनेट पर हमारी पर्सनल जानकारी रोज़ाना किसी न किसी सर्वर पर रहती है फोन...

सुबह-सुबह की ये गंदी आदतें बर्बाद कर सकती हैं आपकी किडनी

किडनी हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है। यह न सिर्फ...