Homeदेशविराट कोहली की चोट कितनी गंभीर, क्या उम्र का पड़ रहा असर

विराट कोहली की चोट कितनी गंभीर, क्या उम्र का पड़ रहा असर

Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली अपनी दाएं घुटने की चोट के कारण नहीं खेल सके।मैच से एक दिन पहले अभ्यास के दौरान कोहली को यह चोट लगी, जिसके चलते उन्हें 7 फरवरी को खेले गए मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा।उनकी जगह युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया, जिन्होंने हर्षित राणा के साथ अपना वनडे डेब्यू किया।

कोहली के चोटिल होने की खबर के बाद पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसने कोहली की फिटनेस को लेकर चर्चाओं को जन्म दिया।चोपड़ा ने एक्स पर लिखा कई “जनवरी में गर्दन, फरवरी में घुटना. ऐसा अक्सर नहीं होता कि विराट कोहली फिटनेस कारणों से किसी मुकाबले से बाहर हों, लेकिन इस समय हम इसी स्थिति में हैं।उम्मीद है कि वह अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।बीसीसीआई ने कोहली की चोट की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें घुटने में दर्द के कारण आराम दिया गया है।

कोहली बेहद फिट खिलाड़ी माने जाते हैं और अपने करियर में उन्होंने बहुत कम मुकाबले चोट के चलते मिस किए हैं। जनवरी 2025 में उन्हें गर्दन की समस्या के चलते दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर रहना पड़ा था। 2017 से 2022 के बीच उन्होंने केवल पांच अंतरराष्ट्रीय मुकाबले मिस किए, जिनमें से दो बार गर्दन में अकड़न के कारण बाहर रहे।

16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कोहली ने फिटनेस के हाई स्टैंडर्ड बनाए हैं।पिछली बार वह 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में पीठ की ऐंठन के कारण नहीं खेल सके थे। 2021 में भी पीठ की समस्या के चलते वह सेलेक्ट काउंटी इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच से चूक गए थे।⁰ 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान डाइव लगाते समय उन्हें कंधे में चोट लगी थी, जिससे उन्हें एक मैच में आराम दिया गया था।हाल ही में, रणजी ट्रॉफी में वापसी से पहले भी उनकी गर्दन में खिंचाव की समस्या आई थी, जिसके लिए उन्होंने इंजेक्शन लिया था.

पहले वनडे में भारत की जीत के बाद उपकप्तान शुभमन गिल ने कोहली की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि यह गंभीर नहीं है और वह 9 फरवरी को कटक में होने वाले दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे।शुभमन ने बताया, की “सुबह जब वे उठे तो उनके घुटने में हल्की सूजन थी, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, वह अगले मैच के लिए फिट हो जाएंगे।हालांकि विराट की फिटनेस बेहरीन है।मैच के बाद वे हार्दिक पांड्या और केविन पीटरसन के साथ हंसी मजाक भी करते देखे गए थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली की चोट मामूली है और उनके कटक वनडे में खेलने की पूरी संभावना है।रिपोर्ट के मुताबिक, अभ्यास सत्र के दौरान उनका घुटना सामान्य था, लेकिन होटल लौटने के बाद सूजन आ गई. हालांकि, यह गंभीर समस्या नहीं लगती।पूरी संभावना है कि वह दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे।विराट कोहली के आने से टीम में किस खिलाड़ी का पत्ता कटेगा यह भी देखने की बात है।

36 वर्षीय कोहली वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। पिछले साल विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने टी 20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।भारत ने आखिरी बार अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें उन्हें 0-2 से हार मिली थी।

हालांकि, हाल के समय में कोहली का टेस्ट फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है।जनवरी 2024 से अब तक 21 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक निकला है।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह आठ बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट हुए।चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नजदीक आने के साथ, कोहली की फिटनेस और फॉर्म पर उठने वाले सवाल उनके करियर पर नई अटकलों को जन्म दे सकते हैं।

9 फरवरी को कटक में होने वाले दूसरे वनडे में सभी की निगाहें इस स्टार बल्लेबाज पर होंगी।आईसीसी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए यह राहत की खबर होगी कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है। वनडे क्रिकेट कोहली का पसंदीदा प्रारूप रहा है और भारत को उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी।

Latest articles

भारत दवाब में नहीं करता समझौता,अमेरिका के साथ ट्रेड डील लेकर पीयूष गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत जल्दबाजी में...

देखते ही कम होगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, इस तरह करें इन मैजिकल ड्रिंक्स का सेवन

अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ गया है तो आपको आज से ही...

PhonePe और Google Pay के लिए खतरे की घंटी, अब Zoho लाएगी UPI ऐप

Arattai ऐप और Ulaa ब्राउजर के साथ धूम मचाने वाली जोहो अब पेटीएम और...

समस्तीपुर में राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम और सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मिथिलांचल से चुनावी रैली का शंखनाद...

More like this

भारत दवाब में नहीं करता समझौता,अमेरिका के साथ ट्रेड डील लेकर पीयूष गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत जल्दबाजी में...

देखते ही कम होगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, इस तरह करें इन मैजिकल ड्रिंक्स का सेवन

अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ गया है तो आपको आज से ही...

PhonePe और Google Pay के लिए खतरे की घंटी, अब Zoho लाएगी UPI ऐप

Arattai ऐप और Ulaa ब्राउजर के साथ धूम मचाने वाली जोहो अब पेटीएम और...