विकास कुमार
रामनवमी के शोभायात्रा के दौरान देश के अलग अलग हिस्सों से हमले की खबरें आई है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में तो उपद्रवियों ने बड़ा तमाशा खड़ा कर दिया है। लेकिन बंगाल के ही आसनसोल जिले से दिल को सुकून देने वाली तस्वीर सामने आई हैं। आसनसोल के जामूडिया इलाक़े में रामनवमी के शोभा यात्रा के दौरान हिन्दू मुस्लिम एकता की झलकियां देखने को मिली।
हिन्दू संगठनों की ओर से रामनवमी को लेकर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था। जैसे ही यह जुलूस जामूडिया बाज़ार से होकर गुजरी वहां पहले से खड़े मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। मुस्लिम समाज के युवकों ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया । मोहम्मद राशिद अहमद नाम के एक युवक ने बताया कि वे हिंदू मुस्लिम एकता को पसंद करते हैं। वहीं एसीपी सीमांत बनर्जी ने बताया कि आसनसोल में हिंदू मुस्लिम एकता को देखकर उन्हें अच्छा महसूस होता है।
हिंदू मुस्लिम एकता का कायम रहना देश के लिए बहुत जरुरी है। सांप्रदायिक एकता से ही देश की तरक्की हो सकती है। इसलिए समाज के हर वर्ग के लोगों को मिल जुल कर एक दूसरे का त्योहार मनाना चाहिए। आसनसोल से प्रेरणा लेते हुए हावड़ा के लोगों को भी आपस में वैर भाव भूला देना चाहिए। क्योंकि एकता में ही बल है।