Homeदुनियायुद्ध विराम :कतर की मध्यस्थता में हुए समझौते के तहत हमास 13...

युद्ध विराम :कतर की मध्यस्थता में हुए समझौते के तहत हमास 13 बंधकों को रिहा करेगा

Published on

न्यूज़ डेस्क 
हमास और इजरायल के बीच आज शुक्रवार सुबह से युद्धविराम शुरू हो जाएगा और कतर की मध्यस्थता से हुए समझौते के तहत हमास कम से कम 13 बंधकों को मुक्त करने पर सहमत हो गया है।कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने कहा कि हमास कम से कम 13 बंधकों को रिहा करेगा, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
                अंसारी ने कहा, “युद्धविराम शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया है और दोनों पक्षों में इस बात पर सहमति बनी है कि हमास आज के दिन ही शाम 4 बजे 13 बंधकों को रिहा कर देगा।”
           उन्होंने कहा कि युद्धविराम शुक्रवार से शुरू होकर चार दिनों तक रहेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हमास इजराइल के साथ एक नए समझौते के तहत चार दिवसीय युद्ध विराम के दौरान कम से कम 50 और बंधकों को भी रिहा करेगा। हमास द्वारा मिस्र के रास्ते बंधकों को रिहा करने की संभावना है।
          दोहा में हमास और इजरायल के बीच चल रही बैकचैनल वार्ता – अमेरिका और सऊदी अरब जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य प्रमुख अरब देश वार्ता में भाग ले रहे हैं। हालांकि, कतर हमास और इजरायल के बीच इन वार्ताओं में सबसे आगे रहा है। बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को अपने हमले के दौरान कम से कम 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया है।
   बातचीत के दौरान इजरायल ने कहा है कि वह 10 और बंधकों की रिहाई के लिए युद्धविराम को एक दिन और बढ़ा सकता है। हालांकि, फ़िलिस्तीनी बच्चों को इजरायली जेलों से मुक्त करने के समझौते को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
             राहत पहुंचाने के लिए कम से कम 200 सहायता ट्रकों को अनुमति देने पर भी सहमति हुई है और साथ ही चार अतिरिक्त ट्रक गाजा के सभी क्षेत्रों में संघर्ष विराम के हर दिन ईंधन और रसोई गैस पहुंचाएंगे।
             हमास स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजराइल के हमलों के कारण गाजा में 13,300 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 2,700 फिलिस्तीनी लापता हैं और माना जाता है कि वे मलबे के नीचे दबे हुए हैं। इजराइल ने कहा है कि 7 अक्टूबर से अब तक उनके 1200 लोग मारे जा चुके हैं।
इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में 201 फ़िलिस्तीनियों को भी मार डाला है, जिनमें 52 बच्चे भी शामिल हैं।इजराइल ने कम से कम 53 पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की भी हत्या कर दी है।
इजरायल बलों ने अल शिफ़ा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सल्मिया को भी गिरफ्तार कर लिया है।
        माना जाता है कि सल्मिया से “इस सबूत के आधार पर पूछताछ की जा रही है कि अल शिफा अस्पताल हमास के कमांड और नियंत्रण केंद्र के रूप में काम करता था।

Latest articles

बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की...

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना

आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के ऊपर सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट लिखने के बाद...

सिर्फ काले और सफेद क्यों होते हैं चार्जर? साइंस, सेफ्टी और बिजनेस है वजह

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर जब स्मार्टफोन अलग-अलग...

न डाइट बदली और न वर्कआउट का तरीका,फिर 30 के बाद क्यों बढ़ने लगता है बेली फैट?

30 की उम्र के बाद बहुत-से लोग एक ही सवाल से परेशान रहते हैं...

More like this

बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की...

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना

आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के ऊपर सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट लिखने के बाद...

सिर्फ काले और सफेद क्यों होते हैं चार्जर? साइंस, सेफ्टी और बिजनेस है वजह

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर जब स्मार्टफोन अलग-अलग...