Homeदेशओबीसी पार्टियों के ‘महागठबंधन’ ने ‘इंडिया’ का किया बिना शर्त समर्थन

ओबीसी पार्टियों के ‘महागठबंधन’ ने ‘इंडिया’ का किया बिना शर्त समर्थन

Published on

न्यूज़ डेस्क 
आसन्न लोकसभा चुनाव में चुनावी तैयारी सभी दलों की चलरही है। एक तरफ एनडीए की  अपनी तैयारी है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन का अपना जोड़ है। मुकाबला इस बार तीखा है। बीजेपी जहाँ इस बार चार सौ पार के नारों के साथ मैदान में उतर चुकी है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन से जुडी पार्टियां बीजेपी को सत्ता से हटाने को तैयार है।

इसी बीच अन्य पिछड़े वर्गों यानी ओबीसी से संबंधित राजनीतिक दलों के एक महागठबंधन के नेताओं ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस एवं ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रति बिना शर्त समर्थन व्यक्त किया ।

पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की अध्यक्षता वाले ‘भारतीय महागठबंधन’ के नेताओं ने खड़गे और राहुल से मुलाकात की। सैनी का कहना है कि इस ‘महागठबंधन’ में उनके नेतृत्व वाली लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी समेत ओबीसी वर्ग से संबंधित कई राजनीतिक दल शामिल हैं।

इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘देश में भागीदारी सबसे बड़ा मुद्दा है। (न्याय) यात्रा में हमने सामाजिक न्याय की बात की थी और उसका अगला क्रांतिकारी कदम जातिगत जनगणना और आर्थिक सर्वे है। इससे ये पता चल जाएगा कि देश की 90 प्रतिशत आबादी की देश में क्या भागीदारी है।’’
 उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं। मैं खुश हूं कि हम सब एकसाथ ये लड़ाई लड़ने जा रहे हैं।’’

पूर्व सांसद और ‘भारतीय महागठबंधन’ के संयोजक राजकुमार सैनी ने कहा, ‘‘हम सभी राजनीतिक दल एक ही बात कह रहे थे कि हमें हमारी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। राहुल गांधी जी ने जातिगत जनगणना और आर्थिक सर्वे के आधार पर लोगों को न्याय दिलाने की आवाज बुलंद की है। इसलिए हमारा ‘भारतीय महागठबंधन’, ‘इंडिया’ गठबंधन को समर्थन दे रहा है। ’’उनका कहना था, ‘‘हम साथ मिलकर इस देश में सभी को बराबरी का हक देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

Latest articles

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...

बुखार और सिरदर्द हल्के में न लें,हो सकता है निपाह वायरस का लक्षण

भारत के पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस इंफेक्शन के मामलों की पुष्टि के बाद...

More like this

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...