नई दिल्ली: बेंगलूरु से दिल्ली जाने वाला गो फर्स्ट का विमान सोमवार को बेंगलूरु हवाई अड्डे पर 50 से अधिक यात्रियों को छोड़कर उड़ गया। ये यात्री विमान में सवार होने के लिए एक शटल बस में इंतजार कर रहे थे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने इस घटना को लेकर एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि बेंगलूरु से दिल्ली जाने वाली गो फर्स्ट की उड़ान में एक बस में सवार यात्रियों को नहीं बैठाया गया।
एयरलाइन ने जताया खेद
उन्होंने आरोप लगाया कि उड़ान जी 8116 यात्रियों को छोड़कर सोमवार सुबह 6.40 बजे रवाना हुई। गो फर्स्ट ने इस घटना पर टिप्पणी से इन्कार कर दिया। हालांकि एक ट्वीट में एयरलाइन ने यात्रियों से अपना विवरण देने का आग्रह किया है और असुविधा के लिए खेद जताया।
गो फर्स्ट ने घटना पर टिप्पणी करने से इन्कार किया
हालांकि गो फर्स्ट ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। इस घटना पर विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। डीजीसीए ने कहा कि इस घटना की उचित कार्रवाई की जाएगी।