नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को देशोन्नति ग्रुप ऑफ न्यूज पेपर्स एंड सिम्फनी मीडिया के ओटीटी न्यूज प्लेटफॉर्म का शुभारंभ करते हुए प्रकाश पोहरे जी, आशुतोष पाठक जी, नीलू व्यास एवं सिम्फनी मीडिया से जुड़े लोगों को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रकाश पोहरे जी और मेरा संबंध करीब 40 45 साल से है जब शरद जोशी शेतकरी संगठन का आंदोलन कर रहे थे उस समय उनके नेतृत्व में उन्होंने ने भी किसानों का आंदोलन विदर्भ में करके किसानों की समस्याओं को उजागर करने की कोशिश की थी।
विदर्भ के किसानों के विकास के लिए प्रकाश जी और हम लोग लगातार प्रयास कर रहे :गडकरी
पिछले अनेक दिनों से महाराष्ट्र के विदर्भ में हमारा ऐसा एक समय गुजरा है कि दस हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। और विदर्भ में हम लोग लगातार कोशिश करते रहते हैं जिसमें प्रकाश जी भी रहे हैं। हम लोग विदर्भ के किसानों की आत्महत्या कैसे रोक सकते हैं,विदर्भ में इरिगेशन कैसे बढ़ाना है, क्रोप पेर्टन कैसे बदलना है,विदर्भ में वेल्यू एडिसन कैसे करना है और ग्रामीण क्षेत्र की समस्या को कैसे सुलझाना है इसका भी विस्तृत रूप से काम करते थे ओर मैं भी अब 21 साल से ये काम कर रहा हूं। और ये काम में स्वाभाविक रूप से हमारे जो संबंध हैं वो बाकी सब बातों से उपर उठकर रहे हैं।
लोकतंत्र में मीडिया का भी एक स्टेकहोल्डर के रूप में महत्वपूर्ण रोल: गडकरी
जहां तक लोकतंत्र में मीडिया का रोल है वो पुराने समय से स्वाभाविक रूप से चार स्तंभों पर जो हमारा लोकतंत्र खड़ा है उसमें मीडिया का भी एक स्टेकहोल्डर के रूप में महत्वपूर्ण रोल है, उसके बारे में प्रकाश जी ने और बाकी सब लोगों ने बहुत कुछ बोला है,पर विशेष रूप से इलेक्ट्रानिक टेक्नोलॉजी आने के बाद एक बहुत बड़ा नया आयाम ओपन हुआ है और वो आयाम है कि जिसका उल्लेख मैं अक्सर करता हूं।
गडकरी जी का संपूर्ण भाषण यहां देखें—