Homeदेशकर्नाटक में बीजेपी को बड़ा झटका :पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने दिया...

कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा झटका :पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने दिया इस्तीफा , कांग्रेस में होंगे शामिल 

Published on



न्यूज़ डेस्क 

कर्नाटक में आज बीजेपी को बड़ा झटका उस समय लगा जब जब लिंगायत समाज के सबसे बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। शेट्टार के इस्तीफे को बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि शेट्टार लिंगायत समाज के बड़े नेता हैं और उनका अपने क्षेत्र के साथ ही लिंगायत समाज में बड़ा प्रभाव भी है। शेट्टार इस चुनाव में टिकट चाह रहे थे लेकिन बीजेपी ने उनके इलाके से एक नए चेहरे को उतारा है। शेट्टार ने कहा है कि अब वे फ्री हो गए। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की भी बात कही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि  उनके लिए और भी सभी विकल्प खुले हैं।
        उन्होंने कहा, मैं अपने शुभचिंतकों के साथ चर्चा कर रहा हूं कि कौन सा निर्णय मेरे लिए सही है। हालांकि कांग्रेस नेताओं ने अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया है, लेकिन वह कांग्रेस में शामिल होने के बारे में अपने करीबी लोगों से चर्चा करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क करेंगे, इसका जवाब देते हुए शेट्टार ने कहा कि वह पीएम मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंचने का कोई प्रयास नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, वे प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि क्या हो रहा है।
         शेट्टार ने कहा कि जिन वरिष्ठों ने पार्टी का निर्माण किया, उन्हें जानबूझकर अपमानित किया जा रहा है। इससे पार्टी को नुकसान होगा। राज्य में कुछ चीजों को हल्के में लिया जा रहा है। उनमें वरिष्ठों से बात करने का शिष्टाचार नहीं है। शेट्टार ने कहा कि बीजेपी देश में लिंगायत नेतृत्व को खत्म कर रही है।
               उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि पीएम मोदी जी यह जानते हैं या नहीं, जिन लोगों को कर्नाटक प्रभारी के रूप में भेजा गया है और कुछ नेताओं ने तय किया है कि भाजपा को विधानसभा चुनाव में सत्ता में नहीं आना चाहिए। बहरहाल, निहित स्वार्थों के लिए पार्टी की बलि दी जा रही है। जाहिर है यह मामला उत्तर और मध्य कर्नाटक क्षेत्र में बीजेपी की संभावनाओं को प्रभावित करेगा।
                बता दें कि शेट्टार हुबली-धारवाड़ (मध्य) निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस घटनाक्रम को बीजेपी के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। हाल ही में अथानी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट से वंचित लक्ष्मण सावदी कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्हें उसी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया है।
           शेट्टार के मुद्दे पर बीजेपी से जवाब देते नहीं बन रहा है। आलम यह  है कि बीजेपी बचाव के मुद्रा में उतर आई है। जगदीश शेट्टार के बीजेपी से इस्तीफे पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हमने उन्हें (जगदीश शेट्टार) कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया और हमने उन्हें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनाया। उनके द्वारा दिए गए बयानों ने हमें दुखी किया है। लोग जगदीश शेट्टार के बारे में केवल बीजेपी के कारण जानते थे।

Latest articles

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

More like this

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...