Homeदेशपहले एक्टिंग सीख लो,इस एक लाइन से बदली एक्ट्रेस काजल की फिल्मी...

पहले एक्टिंग सीख लो,इस एक लाइन से बदली एक्ट्रेस काजल की फिल्मी यात्रा

Published on

आज भले ही काजल की काजल फिल्म इंडस्ट्री में टॉप की एक्ट्रेस में शुमार है लेकिन उनके लाइफ में एक वक्त ऐसा आया था जब उन्होंने पूरी तरह से अपने फ़िल्मी करियर को छोड़ने का फैसला कर लिया था तब निराशा से भरे काजोल के लिए पहले एक्टिंग करना सीख लो यह एक वाक्य रामबन सिद्ध हुआ था इस एक वाक्य में काजोल की सारी निराशा को खत्म कर दिया और काजल ने फिर से फिल्मी दुनिया में बैकअप किया और आज वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार है आई जानते हैं काजोल के लिए किसने कहा था यह वाक्य और फिर कैसे इस वाक्य ने पूरी तरह से बदल दे बदल दिया काजल के फिल्मी सफरनामा को।

फिल्म में आगे काम करने को लेकर निराशा के भंवर में पूरी तरह से फंस चुकी काजल के लिए रामबाण साबित हुए इस वाक्य को उस एक्टर ने कहे थे जिसके साथ बाद में काजोल ने एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी।शायद आप समझ गए होंगे कि मैं किस एक्टर की बात कर रहा हूं और अगर नहीं तो मैं खुद ही बता दे रहा हूं की वह एक्टर कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान थे,जिन्हें उस वक्त काजोल का बेस्ट फ्रेंड माना जाता था।

नैराश्य से डूबे लोगों को अच्छी बातें भी बुरी लगती है।यही कारण था कि तब काजल को भी शाहरुख खान की कहीं पहले एक्टिंग सीख लो वाली बात अच्छी नहीं लगी थी। काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल के दोनों को याद करते हुए इस बात का खुलासा किया।काजोल ने बताया कि मैंने कई साल पहले एक फिल्म की थी जिसका नाम उधार की जिंदगी था ।उन्होंने बताया कि शायद या मेरी तीसरी फ़िल्म थी और उस समय मैं एक्टिंग की दुनिया में बिल्कुल नई थी। उस समय मेरी उम्र लगभग 17- 18 साल की रही होगी।मुझे याद है कि मैंने फिल्म उधार की जिंदगी लगभग पूरी कर ली थी,जब शाहरुख मेरे पास आए और मुझसे कहा कि तुम्हें बस यह सीखना है कि एक्टिंग कैसे करनी है ।मैंने सोचा कि यहda क्या बात कर रहा है, यह किस बारे में बात कर रहा है ,जब में इतना शानदार काम कर ही रही हूं।अब तो मैं उधर की जिंदगी फिल्म को लगभग पूरा भी कर रही हूं ।लेकिन बाद में जब मैने शाहरुख के खान के कहे उसे बात पर कि तुम्हें पहले एक्टिंग कैसे करनी है पर गौर किया तो मुझे मेरी परेशानी समझ में आई।फिर मैने एक्टिंग के कई गुरु सीखे। यों कहिए कि शाहरुख खान के कहे उस एक पंक्ति वाले वाक्य ने एक्ट्रेस काजोल के फिल्मी सफरनामे को ही पूरी तरह से बदल दिया।दूसरे शब्दों में कहें तो इसके बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई और आज वे अपने एक्टिंग के बदौलत दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं।

इसी इंटरव्यू में काजोल ने आगे बताया की किस प्रकार उन्होंने थक – हारकर फिल्मों से नाता तोड़ने का फैसला कर लिया था। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि उस समय मेंने फिल्मों के सेट से वापस आकर अपनी मां से कहा था कि तुम्हें पता है मां! अब बहुत हुआ,मैं थक गई हूं।साढे 18 साल की उम्र में फिल्मों में मेरा काम तमाम।मैं अब और नहीं रो सकती, अब आंखों में और ग्लिसरीन नहीं डाल सकती।मैं अब यह फिल्में नहीं करना चाहती।मैं तो बस फिल्मों में दो-चार सीन और कुछ गाने यही करना चाहती हूं, और इसके बाद मैंने बिल्कुल ऐसी ही फिल्में गुंडाराज और हलचल साइन की।फिर मैंने एक्टिंग सीखी।

काजोल और शाहरुख खान बॉलीवुड की आईकॉनिक जोड़ियां में शुमार है। दोनों ने साथ में फिल्मी जगत को दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है।

Latest articles

अजय देवगन ने दृश्यम 3 की कहानी को किया अप्रूव,जल्द ही शुरू होगी इसकी शूटिंग

साल 2015 में अजय देवगन फिल्म दृश्यम में विजय सलगांवकर के रूप में बड़े...

पाकिस्तान को परास्त कर एक रिकॉर्ड बनाने को बेताब,विराट कोहली की विशेष तैयारी

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए बस एक दिन बचा है।...

पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने पीएम मोदी के प्रधान सचिव

पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान...

 24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र, अरविंदर लवली बने प्रोटेम स्पीकर

दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है,जिसमें यह बताया...

More like this

अजय देवगन ने दृश्यम 3 की कहानी को किया अप्रूव,जल्द ही शुरू होगी इसकी शूटिंग

साल 2015 में अजय देवगन फिल्म दृश्यम में विजय सलगांवकर के रूप में बड़े...

पाकिस्तान को परास्त कर एक रिकॉर्ड बनाने को बेताब,विराट कोहली की विशेष तैयारी

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए बस एक दिन बचा है।...

पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने पीएम मोदी के प्रधान सचिव

पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान...