दुलारचंद यादव की शव यात्रा के दौरान मोकामा में हिंसा भड़क उठी हैं। भीड़ ने शव वाहन पर ईंट-पत्थर जमकर बरसाएं और गोलीबारी शुरू कर दी।इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है।पुलिस ने कहा है कि हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है ।
गौरतलब है कि बिहार के मोकामा में गुरुवार को चुनावी रंजिश के चलते जन स्वराज पार्टी के नेता दुलारचंद यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर और गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई थी।पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव यात्रा श्मशान घाट जा रही थी। इसी बीच हिंसा भड़क उठी और पत्थरबाजी के बाद गोलीबारी शुरू हो गयी।
दुलारचंद यादव की हत्या के बाद पूरा इलाका गुस्से में है। दुलारचंद यादव की हत्या के बाद रातभर शव घर पर ही रखा रहा, और शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे हजारों लोगों की भीड़ के बीच दुलारचंद की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरे इलाके की दुकानें बंद रहीं और लोगों ने न्याय की मांग में नारे लगाये।
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि यह घटना जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों द्वारा की गई साजिश है। हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव इतना बढ़ गया कि पुलिस को कई गांवों में कैंप करना पड़ा।दुलारचंद यादव की हत्या के बाद से ही पुलिस इलाके में में कैंप कर रही है. पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है और केंद्रीय पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
