न्यूज डेस्क
दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित इजरायली दूतावास के पास मंगलवार शाम को बम धमाका हुआ। इस धमाके के बाद दिल्ली पुलिस और फॉरेंसिंक की टीम मौके पर पहुंची। टीम जांच में जुटी हुई है। इस घटना को किसने अंजाम दिया, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि इजराइली राजदूत को संबोधित टाइप किया हुआ एक पत्र दूतावास के पीछे एक उद्यान क्षेत्र में पाया गया, जहां यह विस्फोट हुआ था। बताया जा रहा कि इस पत्र में एक झंडा मिला है और इजराइल के एक्शन का जिक्र किया गया है। पत्र में बदला लेने की बातें भी लिखी गई हैं।
#WATCH | Visuals from outside the Israel Embassy in Delhi
As per the Israel Embassy, around 5:10 pm there was a blast at close proximity to the embassy. pic.twitter.com/KsSot9LGgF
— ANI (@ANI) December 26, 2023
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इजरायली दूतावास ने भी धमाके की पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार शाम 5:10 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी स्थिति की जांच कर रहे हैं। इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा कि हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि शाम करीब 5:48 बजे दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अभी भी हालात की जांच कर रही हैं।
इजरायल ने भारत में अपने नागरिकों के लिए जारी किया अलर्ट
इस बीच इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में अपने नागिरकों के लिए चेतावनी जारी की है। इजरायल ने हमले को संभावित आतंकी हमला माना है। इजरायल ने यहूदी और इजरायली नागरिकों के लिए एजवाइजरी जारी की गई है और उन्हें संभावित खतरे से बचने के लिए आगाह किया गया है। लोगों को सार्वजनिक स्थान रेस्तरां, होटल, पब सहित अन्य जगहों में सतर्क रहने के लिए आगाह किया गया है। यहूदियों को एक साथ समूह में कहीं भी जाने से बचने के लिए कहा गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर कोई कहीं जाए तो अपनी पहचान आम लोगों के साथ साझा न करें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने में परहेज करें।
उल्लेखनीय है कि जनवरी 2021 में दूतावास के पास इसी तरह कम तीव्रता का विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर इस्राइल दूतावास के राजदूत को संबोधित एक पत्र भी मिला था। अंतत: जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से लेकर एनआईए को सौंप दी गई, जिसे अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच जंग चल रही है। इस जंग की शुरुआत सात अक्टूबर से हुई, जब हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया और 240 लोगों को बंधक बना लिया। इस हमले के बाद इजरायल ने अपनी जवाबी कार्रवाई में हमास के कई आतंकियों को मार गिराया।