Homeदेशविनेश फोगाट खेल सकती है ओलंपिक 2028,महावीर फोगाट बोले घर आएगी तो...

विनेश फोगाट खेल सकती है ओलंपिक 2028,महावीर फोगाट बोले घर आएगी तो करेंगे बात

Published on

पेरिस ओलंपिक में कुश्ती की 50 केजी केटेगरी प्रतियोगिता से अधिक वजन के चलते डिसक्वालिफाई हुई विनेश फोगाट ने गुरुवार 8 अगस्त को तड़के सुबह कुस्ती से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।उनके इस ऐलान के बाद पूरा देश स्तब्ध है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा की मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई ,माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं और इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब ।अलविदा कुश्ती 2001- 2024।आप सब की हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी। विनेश फोगाट के रिटायरमेंट की ऐलान के बाद फैंस निराश थे कि वे अब अपने इस चहेते पहलवान को फिर से कभी लड़ते हुए नहीं देख पाएंगे ।हालांकि अब उनके चाचा महावीर फोगाट ने विनेश के रिटायरमेंट वापस लेने की थोड़ी उम्मीद जगाई है। उनका कहना है कि विनेश के भारत आने के बाद वह उनसे बात करेंगे और उन्हें 2028 ओलंपिक में खेलने के लिए राजी करेंगे।

भारतीय कुश्ती का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे महावीर फोगाट ने विनेश की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह इस बार ओलंपिक स्वर्ण लाने वाली थी, लेकिन अयोग्य घोषित कर दी गई। इस तरह के झटका के बाद दुखी होना स्वाभाविक है और इसलिए उसने यह निर्णय लिया है। एक बार जब वह वापस घर आ जाएगी तो हम उससे बात कर उसे 2028 ओलंपिक में स्पर्धा करने के लिए राजी करने की कोशिश करेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने के बावजूद ओलंपिक रजत पदक विजेता के समान सम्मान और पुरस्कार देने की घोषणा करने को लेकर महावीर फोगाट ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा यह एक अच्छी पहल की गई है। उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि उसे रजत पदक मिला है। यह एक अच्छा कदम है और मैं इसका समर्थन करता हूं। मैं हरियाणा सरकार को धन्यवाद देता हूं।अगर अन्य एथलीटों के साथ कभी ऐसा होता है तो इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।

गौरतलब है कि गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में विनेश फोगाट के प्रति अपने समर्थन पर जोर दिया।सैनी ने लिखा कि ओलंपिक रजक पदक विजेताओं को राज्य सरकार जो सम्मान, पुरस्कार और सुविधाएं देती है, वह सब विनेश फोगाट को भी दी जाएगी।उन्होंने विनेश फोगाट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा की हमारे बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन किया और ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश किया। कुछ कारणवश वह भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो, लेकिन वह हम सब के लिए वह चैंपियन है।

Latest articles

I-PAC पर ईडी की कार्यवाही के बाद गरमाई राजनीति,सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी

I-PAC पर ईडी के छापे के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल...

‘मोदी ने फोन नहीं किया’ वाले दावे पर भारत की दो टूक, कहा– लटनिक का दावा सही नहीं

भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर उठे विवाद पर विदेश...

USB का मलतब क्या है? जानिए Type-A से लेकर C तक हर पोर्ट का शेप, काम और स्पीड

आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग दिन में कम से कम...

टाइफाइड को लेकर मन में अक्सर रहते हैं ये भ्रम, इनकी वजह से भी बढ़ता है खतरा

टाइफाइड आज भी कई इलाकों में एक गंभीर बीमारी बना हुआ है, जिसकी सबसे...

More like this

I-PAC पर ईडी की कार्यवाही के बाद गरमाई राजनीति,सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी

I-PAC पर ईडी के छापे के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल...

‘मोदी ने फोन नहीं किया’ वाले दावे पर भारत की दो टूक, कहा– लटनिक का दावा सही नहीं

भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर उठे विवाद पर विदेश...

USB का मलतब क्या है? जानिए Type-A से लेकर C तक हर पोर्ट का शेप, काम और स्पीड

आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग दिन में कम से कम...