Homeदेशछत्तीसगढ़ के धमतरी में फिर नक्सलियों से मुठभेड़ ,कई नक्सालियों के मारे...

छत्तीसगढ़ के धमतरी में फिर नक्सलियों से मुठभेड़ ,कई नक्सालियों के मारे जाने की खबर

Published on

न्यूज़ डेस्क 

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से पुलिस और नक्सलियों में भारी मुठभेड़ की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में एक नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है लेकिन माना जा रहा है कि जंगल के भीतर कई और नक्सली मारे गए हैं। बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन जारी है। यह मुठभेड़ नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम भैसा मुंडा के जंगल में हुआ है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

 जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ दौड़पंडरीपानी और सोंढूर के जंगलों में हुई है। जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इस दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। फायरिंग के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की और एक आतंकी को मार गिराया। जवानों की ताबतोड़ फायरिंग से नक्सली डर गए और जंगलों की ओर भाग निकले। 

मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान उसका शव भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ अभी भी जारी है। जिससे मौत का आकंड़ा और बढ़ सकता है।

बीते शुक्रवार को करीब 12 घंटे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 6 नक्सली की ढेर किया। साथ ही गंगालूर इलाके में पीडिया के जंगल में जवानों ने नक्सलियों के बड़े लीडर्स को घेर रखा था। बता दें कि मारे गए नक्सलियों के शव के साथ ही सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया था।

गौरतलब है कि 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के कांकेर में बड़ा नक्सली एनकाउंटर हुआ था। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे। इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए थे। जवानों को यहां AK-47 सहित बड़ी संख्या में ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए थे। इस एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव भी मारा गया। उसके सिर पर 25 लाख रुपए का इनाम था। 

30 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में डीआरजी-एसटीएफ के जवानों ने अबुझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों को कई तरफ से घेर लिया था। इस एनकाउंटर में 10 नक्सली मारे गए थे। जवानों ने 3 महिलाओं सहित 10 नक्सली कैडर के शवों को बरामद किया था।

Latest articles

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन, 46 रन पर ढ़ेर हुई दुनिया की नंबर वन टीम

न्यूज डेस्क भारत बनाम न्यूजीलैंड 3 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम...

लॉरेंस विश्नोई को सलमान खान ने दी बड़ी चुनौती,माना आप बहुत ताकतवर हो लेकिन क्या अपने लोगों को…’

महाराष्ट्र में उद्योगपति और राजनेता बाबा सिद्दीकी की बीते शनिवार को गोलीमार कर हत्या...

More like this