Homeदेश24 घंटे AC चलने के बाद भी कम आएगा बिजली बिल, बस...

24 घंटे AC चलने के बाद भी कम आएगा बिजली बिल, बस इन गैजेट्स का कर लें इस्तेमाल

Published on

हर किसी के लिए बिजली बिल सिर दर्द से कम नहीं है। खासकर इस चुभती गर्मी में तो मीटर और भी तेजी से भागने लगता है। सीलिंग फैन के भरोसे गर्मी कटने से रही।तब गर्मी से राहत पाने के लिए घरों में दो-दो पंखे, कूलर और एसी चलना तो तय है।इससे मीटर में बिजली का बिल भी तेजी से बढ़ता है। वहीं,इस बढ़ती बिजली बिल की टेंशन में कई लोग गर्मी से समझौता करने लगते हैं।लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि अगर वे कुछ खास गैजेट्स का इस्तेमाल करेंगे तो उनका बिजली का बिल इतना नहीं आएगा। अगर आप भी एसी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बिजली बिल से भी परेशान हैं तो फिर इस खबर को जरूर पढ़िएगा। इसमें बताए गए गैजेट्स आपके बड़े काम के हैं।

गर्मी के दिनों में अक्सर वोल्टेज अप-डाउन होते रहता है। ऐसे में कम वोल्टेज होने पर AC पर रूम ठंडा करने के लिए ज्यादा भार पड़ता है।इससे आपका मीटर तेजी से भागता है। ऐसे में घर में एसी लगवाते समय स्टेबलाइजर लगवाने से स्टेबलाइजर वोल्टेज को कंट्रोल करता है, जिससे एसी पर ज्यादा भार नहीं पड़ता है और मीटर भी कम भागता है।

आज के समय में एसी में कई सारे फीचर्स आ गए हैं। टाइमर सेट से लेकर ऑटो ऑन-ऑफ तक।लेकिन हर घर में मॉडर्न एसी हो ये जरूरी नहीं है। आज भी कई लोग एसी का पुराना मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसमें टाइमर और ऑटो ऑन-ऑफ का फीचर नहीं होता। ऐसे में रातभर अगर पुराने मॉडल वाले एसी चलते हैं तो फिर बिजली की खपत ज्यादा होती है। इससे बिजली का बिल ज्यादा आता है। ऐसे में जो लोग अभी भी पुराना मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं, वे AC के साथ स्मार्ट प्लग का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्ट प्लग की मदद से एसी को बंद करने के लिए टाइमर सेट किया जा सकता है। जिससे एसी रात भर नहीं चलेगी और सेट किए गए टाइम के अनुसार खुद से ऑन और ऑफ हो जाएगी।

बिजली बिल बचाने का एक और सरल तरीका है सोलर पैनल।सोलर सिस्टम लगवाने से आप बिजली बिल काफी हद तक कम कर सकते हैं।क्योंकि, सोलर सिस्टम सूर्य की रोशनी का इस्तेमाल कर बिजली बनाते हैं।जिससे आप को अपने घर में एसी या किसी भी इलेक्ट्रिक सामान को चलाने के लिए बिजली का इस्तेमाल नहीं करना होगा। ऐसे में आपका बिजली बिल भी कम आएगा

आप चाहे तो घर में स्मार्ट थर्मोस्टैट या रूम टेंपरेचर कंट्रोलर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।यह गैजेट भी बिजली बिल को कम करने में काफी हद तक मददगार है।स्मार्ट थर्मोस्टैट या रूम टेंपरेचर कंट्रोलर आपके रूम के टेंपरेचर के अनुसार काम करेंगे और एसी के टेंपरेचर को उस हिसाब से कंट्रोल करेंगे। रूम ठंडा होने पर ये गैजेट AC को बंद कर देंगे या फिर एसी के टेंपरेचर को बढ़ा देंगे। इसके बाद रूम का टेंपरेचर बढ़ते ही यह गैजेट खुद एसी को ऑन कर देगा। इससे एसी पर भी भार नहीं पड़ेगा और बिजली का कम इस्तेमाल होगा। इस गैजेट को आप मोबाइल से भी कंट्रोल कर सकते हैं।

Latest articles

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 71 नेताओं को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार दोपहर को अपने उम्मीदवारों...

More like this

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...