विकास कुमार
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। शिंदे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य में कुछ महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण और कश्मीर से धारा 370 हटाने का बालासाहेब का सपना पीएम मोदी ने पूरा किया है। शिंदे ने कहा कि आने वाले चुनाव में मोदी के हाथ को मजबूत करना चाहिए।
वहीं शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अपने विचार रखे। ठाकरे ने सुझाव दिया है कि राम मंदिर का अभिषेक समारोह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों किया जाना चाहिए। ठाकरे ने इसे “राष्ट्रीय गौरव और देश के स्वाभिमान का मामला” बताया है। उन्होंने मुर्मू को नासिक के कालाराम मंदिर में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने की योजना की घोषणा की है।
22 जनवरी को लेकर उद्धव ठाकरे ने खास योजना बनाई है। ठाकरे ने घोषणा की थी कि वे नासिक में ऐतिहासिक कालाराम मंदिर की यात्रा में हिस्सा लेंगे। उनके एजेंडे में गोदावरी नदी के तट पर ‘महा आरती’ करना भी शामिल है। 22 जनवरी को लेकर सत्ता और विपक्ष के नेताओं की राय बंटी हुई है। विपक्षी दलों के नेता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बीजेपी का चुनावी एजेंडा बता रहे हैं। वहीं बीजेपी विपक्षी दलों के नेताओं पर तुष्टीकरण का आरोप लगा रही है। इन सबके बीच जनता को ही तय करना होगा कि कौन सही है और कौन गलत।