Homeदेशहेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची ईडी, रांची में झामुमो और...

हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची ईडी, रांची में झामुमो और कांग्रेस की बैठक

Published on

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के 10 वें समन का जवाब दिए बिना दिल्ली का रख कर लिया था ।इसके बाद ईडी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री वहां मौजूद नहीं थे। आवास पर उपस्थित कर्मचारियों से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।इस बीच झारखंड का प्रशासनिक महकमा सतर्क हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है।मुख्य सचिव ने आपात बैठक बुलाकर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।रांची के मुख्यमंत्री आवास पर जेएमएम विधायकों की बैठक बुलाई गई है। मंत्री मिथिलेश ठाकुर चंपई सोरेन और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय चौबे मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं। झारखंड के सभी विधायकों को रांची बुलाया गया है। कांग्रेस विधायकों की बैठक 3:00 बजे से है।कांग्रेस ने भी अपने सभी विधायकों को रांची बुलाया है। रांची एसएसपी ने सभी थानेदारों को तलब किया है। इधर मोराबादी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का जुटान हो रहा है। गौरतलब है कि जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने हेमंत सोरेन को दसवां समन जारी कर 29 से 31 जनवरी के बीच समय तायकर 28 जनवरी तक जवाब देने के लिए कहा था, लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया और वे 27 जनवरी की रात को ही दिल्ली निकल गए थे।

दसवें समन का नहीं दिया था जवाब

जमीन घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने दसवां समन भेजकर यह तय करने के लिए कहा था कि 29 से 31 जनवरी के बीच उनसे कब पूछताछ की जाए। निर्धारित समय 28 जनवरी पर जवाब नहीं देने पर सोमवार 29 जनवरी को ईडी की टीम मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि दसवां समन भेज कर पहले की तरह ही ईडी ने फिर लिखा था कि अगर वह बयान दर्ज करने नहीं आयेंगे, तो ईडी खुद उनके पास पहुंचेगी। इससे पहले 22 जनवरी को ईडी ने नौवां समन भेज कर मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए 27 जनवरी का समय दिया था। 25 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर 9 वें समन का जवाब दिया था। नवीं समन के बाद ईडी को भेजी चिट्ठी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी व्यस्तता का हवाला दिया और कहा कि वह समन का जवाब बाद में देंगे ।इसके बाद 27 जनवरी को ईडी ने मुख्यमंत्री को दसवां समन भेज दिया था।

क्या कहा है ईडी ने सीएम को भेजे पत्र में

ईडी की तरफ से मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि ईडी द्वारा बड़गाई अंचल के राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के मामले में दर्ज ईसीआर (संख्या आरएनजजेडओ/ 25 / 23 )की जांच की जा रही है। यह ईसीआईआर सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ और जालसाजी से संबंधित है। मामले की जांच के दौरान आपका बयान दर्ज करने के लिए पहले भी समन भेजे गए थे, लेकिन आप ईडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुए। इसके लिए आपने निराधार कारण बताए। समन के आलोक में आपके हाजिर नहीं होने की वजह से मामले की जांच में अड़चन पैदा हो रही है और जांच प्रभावित हो रहा है।

31 को ईडी कार्यालय जा सकते हैं हेमंत

हेमंत सोरेन के आवास में नहीं मिलने के बाद ईडी कुछ अंतराल के बाद दोबारा हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने आज ईडी से मिलने से इनकार कर दिया है, लेकिन उनकी तरफ से 31 जनवरी को ईडी कार्यालय में जाकर बयान दर्ज करने की बात कही है।

Latest articles

अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच पीएम मोदी जाएंगे चीन, गलवान संघर्ष के बाद पहला दौरा

अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही चीन और जापान...

अमेरिका ने लगाया 25 फीसदी टैरिफ, भारत US पर कितना लगाता है?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को अभी तक कई बार टैरिफ की धमकी दे...

अमिताभ बच्चन ने शुरू की ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की शूटिंग, सेट पर पहुंचे बिग बी

कौन बनेगा करोड़पति 17 जल्द ही शुरू होने वाला है। अमिताभ बच्चन के क्विज...

अमिताभ बच्चन ने शुरू की ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की शूटिंग, सेट पर पहुंचे बिग बी

कौन बनेगा करोड़पति 17 जल्द ही शुरू होने वाला है। अमिताभ बच्चन के क्विज...

More like this

अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच पीएम मोदी जाएंगे चीन, गलवान संघर्ष के बाद पहला दौरा

अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही चीन और जापान...

अमेरिका ने लगाया 25 फीसदी टैरिफ, भारत US पर कितना लगाता है?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को अभी तक कई बार टैरिफ की धमकी दे...

अमिताभ बच्चन ने शुरू की ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की शूटिंग, सेट पर पहुंचे बिग बी

कौन बनेगा करोड़पति 17 जल्द ही शुरू होने वाला है। अमिताभ बच्चन के क्विज...