Homeदेशन्याय यात्रा के दौरान झारखंड में बोले राहुल गांधी,अदानी के लिए न्याय...

न्याय यात्रा के दौरान झारखंड में बोले राहुल गांधी,अदानी के लिए न्याय बाकी के लिए अन्याय

Published on

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड के संथाल परगना में प्रवेश कर चुकी है। फिलहाल राहुल गांधी ने अपने नेतृत्व वाली न्याय यात्रा के दौरान गोड्डा में एक सभा की है। राहुल गांधी की यह यात्रा गोड्डा होते हुए देवघर पहुंच चुकी है। वहां पहुंचने पर राहुल गांधी के इस यात्रा का कुछ लोगों ने विरोध भी किया।गोड्डा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संबोधन में केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद है सबको एकजुट करना। बीजेपी नफरत फैला रही है,हम उसके खिलाफ यहां आए हैं।

मैं सच में आपकी बात सुनाने आया हूं

गोंडा में राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो ने यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूरे झारखंड के लोगों से यह कह रहा हूं कि मैं सच में आपकी बात सुनने यहां आया हूं चाहे वह मजदूर हो, किसान हो, आदिवासी हो या बेरोजगार युवा हो, जिन लोगों को अपनी बातें रखती है, वह यहां आएं। मेरे साथ जीप पर बैठ जाएं और अपनी बातें रखें। बातचीत करें, मैं आपकी बात सुनने यहां आया हूं।में दिल से आपको धन्यवाद करता हूं।

हमने किसानों के लिए भूमि न्यायाधिकरण बिल लाया, पीएम मोदी ने रद्द कर दिया

झारखंड के गोड्डा में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अडानी का नाम लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।उन्होंने लोगों से कहा कि जो आपकी पूंजी है,उसे नरेंद्र मोदी अपने मित्र अडानी को एक-एक कर देते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भूमि न्यायाधिकरण बिल लाया था,जिसमें यह प्रावधान किया गया था कि अगर गरीब किसान से भी जमीन ली जाए तो पंचायत से और उससे पूछ कर लिए जाएं।इसके अलावा किसानों को जमीन के बदले उस जमीन के मार्केट रेट से 4 गुना अधिक पैसे दिए जाएं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि न्यायिधकारण विधेयक रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने सरना कोड लाने की कोशिश की, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने उसे भी नहीं लाने दिया।

अडानी के लिए न्याय और बाकी लोगों के साथ अन्याय

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान गोड्डा में राहुल गांधी ने कहा इस देश में सबके साथ अन्याय हो रहा है। पूरे देश में गरीबों और कमजोर वर्गों के साथ अन्याय हो रहा है, युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है, किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, बस यहां सिर्फ अडानी के साथ न्याय हो रहा है।इसके अलावा बाकी सभी लोगों के साथ इस देश में अन्याय ही हो रहा है।

राहुल गांधी ने मीडिया पर भी कसा तंज

अपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान झारखंड के गोड्डा में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मीडिया पर भी खूब तंज कसा।उन्होंने कहा कि ये जो सामने कैमरा लेकर खड़े हैं, मीडिया मित्र, इनको गुलाम बना कर रखा हुआ है।इनके पीछे जो मैनेजर हैं, उन्होंने मेरे ऊपर आक्रमण शुरू कर दिया है।ये 24 घंटे मेरे पीछे पड़ गए हैं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसी के साथ उन्होंने वहां की जनता को धन्यवाद देते हुए का कि आपने मेरा इतना भव्य स्वागत किया, बिना बोले ही मोहब्बत की दुकानें खोल दी। इसके लिए मैं दिल से आपको धन्यवाद करता हूं।

Latest articles

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

More like this

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...