Homeदेशक्या आप जानते हैं कि नए संसद भवन के आर्किटेक्ट कौन है...

क्या आप जानते हैं कि नए संसद भवन के आर्किटेक्ट कौन है ?

Published on

न्यूज़ डेस्क
आजादी के स्वर्णकाल में भले ही देश को बहुत कुछ मिला हो लेकिन नए संसद भवन के रूप में जो जनता की महापंचायत देश को मिली है वह ऐतिहासिक है। आजाद भारत का यह अपना निर्मित भवन है। कह सकते हैं कि यह भवन आत्मनिर्भर भारत की निशानी है। आजादी के बाद से ही हालांकि देश आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ता रहा है लेकिन लोकतंत्र का मंदिर कहलाने वाली संसद का नया भवन बहुत कुछ कहता है। आज प्रधानमंत्री मोदी के हाथ से संसद भवन का उद्घाटन हो गया। लेकिन इसकी जो आधुनिकता है ,वैज्ञानक शैली है और आधुनिक तकनीक से लैस है उसकी मिशाल कही और देखने को नहीं मिल सकती। लेकिन जानते हैं इस शानदार भवन के आर्किटेक्ट कौन है ? आइये आर्किटेक्ट से आपको परिचय कराते हैं।

पिछले कुछ दिनों से नई संसद भवन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जो अपनी भव्यता को दिखा रहे हैं। क्या आपको पता है कि नवनिर्मित संसद के त्रिकोणीय ढांचे के पीछे कौन हैं? दरअसल, उनका नाम बिमल हसमुख पटेल हैं, जो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, साबरमती रिवरफ्रंट का भी डिजाइन तैयार किया है।

बिमल हसमुख पटेल प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट हैं जिन्हें 30 साल से ज्यादा अनुभव है। उन्हें शहरी नियोजन और डिजाइन में विशेषज्ञता हासिल है। पटेल वर्तमान में अहमदाबाद में सीईपीटी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं। वे एक वास्तुकला, योजना और परियोजना प्रबंधन फर्म एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड का नेतृत्व करते हैं। उनके पिता हसमुख सी. पटेल ने 1960 में एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी।

सेंटर फॉर एनवायरमेंटल प्लानिंग एंड टेक्नोलॉजी में स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर में दाखिला लेने से पहले बिमल पटेल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अहमदाबाद के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, लोयोला हॉल में पूरी की। उन्होंने अमेरिका में यूसी बर्कले से पीएचडी प्राप्त की। 1990 में विमल ने अपने पिता हसमुख पटेल के लिए काम करना शुरू किया था।

35 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले गुजरात स्थित वास्तुकार ने न केवल देश की नई संसद तैयार की है बल्कि साबरमती रिवरफ्रंट विकास परियोजना सहित कई प्रतिष्ठित निर्माण परियोजनाओं के साथ अपना नाम भी जोड़ा है। वास्तुकला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 2019 में पद्म श्री के अलावा बिमल पटेल ने 1992 में आगा खान पुरस्कार, 1998 में संयुक्त राष्ट्र मानव बस्तियों के उत्कृष्टता पुरस्कार, 2001 में विश्व वास्तुकला पुरस्कार, 2006 में शहरी नियोजन और डिजाइन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता।

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...