विकास कुमार
इजरायल हमास की जंग पर भारत के नेताओं में भी जुबानी जंग चल रही है। इसी सिलसिले में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर हमला बोला है। फडणवीस ने कहा कि शरद पवार को आतंकवाद की कड़ी निंदा करनी चाहिए और इजराइल- फिलिस्तीन मुद्दे पर बात करते समय वोट-बैंक की राजनीति से दूर रहना चाहिए। फडणवीस ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शरद पवार से मेरा अनुरोध है कि वह वोट-बैंक की राजनीति के बारे में न सोचें, बल्कि आतंकवाद की कड़ी निंदा करें। इजराइल- फिलिस्तीन विवाद पर भारत ने कभी अपना रुख नहीं बदला है। भारत किसी भी रूप में और किसी के भी खिलाफ आतंकवाद का लगातार विरोध करता रहा है और इसका कड़ा विरोध करता है। जब पूरी दुनिया ने इजराइल में निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा की और भारत ने भी ऐसा ही किया तो शरद पवार को भी आतंकवाद के खिलाफ उसी भाषा में बोलना चाहिए।
शरद पवार ने अभी हाल ही में मुंबई में पदाधिकारियों की एक बैठक के दौरान फिलिस्तीन के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। शरद पवार ने इजरायल- फिलिस्तीन की जंग को विश्व शांति के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि कि वहां के जमीन और घर फिलिस्तीन के थे। इजरायल ने उस पर कब्जा कर लिया। वहीं पवार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और वाजपेयी की भूमिका फिलिस्तीन की मदद करने की थी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इजरायल का समर्थन कर मूल स्वामियों का विरोध किया है।
भारत ने हमेशा से इजरायल और फिलिस्तीन के विवाद में टू स्टेट समाधान का समर्थन किया है। फिलहाल इजरायल हमास की जंग से गाजा शहर में बहुत बड़ा मानवीय संकट पैदा हो गया है। उम्मीद है कि गाजा के लोगों को मानवीय सहायता जल्द से जल्द मुहैया कराया जाएगा।