Homeदेशदेवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के सीएम!30 मिनट की मुलाकात में मान...

देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के सीएम!30 मिनट की मुलाकात में मान गए एकनाथ शिंदे

Published on

23 नवंबर को महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए हुए मतदान का परिणाम भले ही महायुति गठबंधन वाली सरकार को पूर्ण बहुमत दिलाने वाला था,लेकिन इस चुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री बनने की होड़ ने महायुति की ऐसी स्थिति बना दी कि इसे जीत में भी हार का अहसास होने लगा था,लेकिन अब महायुति के लिए अच्छी खबरें आने लगी है। पहले तो बिना मुख्यमंत्री के चयन हुए ही शपथ ग्रहण का दिन 5 दिसंबर को घोषित कर दिया गया, और इसके बाद मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर एकमत करने का प्रयास जोरों से शुरू हुआ।अजीत पवार ने तो पहले ही देवेंद्र फडणवीस के पक्ष में अपना हथियार डाल दिया था,लेकिन एकनाथ शिन्दे ने पीएम मोदी और अमित शाह को मुख्यमंत्री चुनने का अधिकार देने की बात कहकर भी दिल्ली से लौटकर सतारा जाकर मुख्यमंत्री का पद अपनी तरफ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा,लेकिन अब उन्होंने भी देवेंद्र फडणवीस के पक्ष में अपना हथियार डाल दिया डाल है। हालांकि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की अभी भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अंदर खाने से छनकर आने वाली खबरों के अनुसार अब महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री पद का झमेला लगभग समाप्त हो चुका है और महायुति के सभी घटक दल देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनने की बात पर एकमत हो गए हैं। अब 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे और अजीत पवार उप मुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ लेंगे।

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से कहा गया है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जबकि शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। फडणवीस और शिंदे के बीच बैठक करीब 30 मिनट तक चली थी,जिसके बाद एकनाथ शिंदे देवेन्द्र फडणवीस को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजी हो गए।

वहीं शिवसेना के एक नेता ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच शपथ ग्रहण को लेकर चर्चा हुई। विभागों के बंटवारे के तुरंत बाद फडणवीस, शिंदे और अजित पवार राजभवन जाएंगे।यहां वे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।इस बीच मंगलवार देर शाम केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मुंबई पहुंच चुके हैं।ये दोनों बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए दो केंद्रीय पर्यवेक्षक हैं।

मीडिया सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद के लिए राजी हो गये हैं। रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी के पास 20 से ज्यादा मंत्रालय होने की बात सामने आ रही है। गृह मंत्रालय भी बीजेपी के पास ही रहेगा। वहीं शिवसेना के हिस्से 10 से 12 विभाग आ सकते हैं। जबकि एनसीपी (अजित पवार) के 10 मंत्री हो सकते हैं। खबर है कि शपथ ग्रहण के बाद मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा।

Latest articles

टीम में चयन के बावजूद नहीं खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह, बीसीसीआई ने दिए संकेत

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए...

नहीं आया तरस! ‘माफिया’ बनकर शाहिद कपूर ने चुन-चुनकर दुश्मनों को लगाया ठिकाने

साल 2025 की मच अवेटेड फिल्म देवा इस महीने के आखिर में बड़े पर्दे...

महिलाओं को 2500 रुपये की सम्मान राशि,रसोई गैस पर 500 सब्सिडी, बीजेपी घोषणा पत्र

  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज दोपहर 2 बजे पार्टी...

बीसीसीआई की सुपरस्टार कल्चर पर नकेल और टीम भावना के लिए जारी सख्त नीति

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरे प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई सख्त नजर...

More like this

टीम में चयन के बावजूद नहीं खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह, बीसीसीआई ने दिए संकेत

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए...

नहीं आया तरस! ‘माफिया’ बनकर शाहिद कपूर ने चुन-चुनकर दुश्मनों को लगाया ठिकाने

साल 2025 की मच अवेटेड फिल्म देवा इस महीने के आखिर में बड़े पर्दे...

महिलाओं को 2500 रुपये की सम्मान राशि,रसोई गैस पर 500 सब्सिडी, बीजेपी घोषणा पत्र

  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज दोपहर 2 बजे पार्टी...