नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली पर आतिशबाजी के बाद प्रदूषण के स्तर में भारी इजाफा देखा गया। दिल्ली-एनसीआर में रोक के बावजूद देर रात तक आतिशबाजी होती रही। दीपावली की रात दिल्ली एनसीआर में जमकर हुई आतिशबाजी के बाद दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद सभी जगह का प्रदूषण स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंचा।
राजधानी दिल्ली में एक्यूआई काफी खराब स्थिति में
दीपावली के दिन सुबह से ही एक्यूआई काफी खराब स्थिति में पहुंच गया और जो उम्मीद थी वैसा ही हुआ। दीपावली की रात दिल्ली एनसीआर में जमकर हुई आतिशबाजी के बाद दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद सभी जगह का एक्यूआई खराब स्तर पर पहुंच चुका है। नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद सभी जगह पर एक्यूआई स्तर 300 के पार पहुंच चुका है। कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर एक्यूआई स्तर 350 को भी पार कर चुका है। इसकी वजह से बच्चों, बुजुर्गो को सांस लेने में परेशानी हो सकती है।
Delhi’s air quality in ‘very poor’ category, with AQI standing at 323; visuals from India Gate pic.twitter.com/YATIwXfCBk
— ANI (@ANI) October 25, 2022
मंगलवार सुबह एक्यूआई रहा बहुत खराब
दिल्ली में मंगलवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 323 रहा। 323 बहुत ही खराब स्तर माना जाता है। यह पूरे दिल्ली का हाल है, कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 को भी पार कर गया है। नोएडा में भी प्रदूषण काफी बढ़ा हुआ है और यहां एक्यूआई 342 है। वहीं गुरुग्राम में एक्यूआई 245 था।
0 से 50 के बीच एक्यूआई को माना जाता है अच्छा
एयर क्वालिटी इंडेक्स को नापने के पैमाने- शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 200 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है।