नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बीच शनिवार से सभी प्राथमिक विद्यालय तब तक बंद रहेंगे जबतक प्रदूषण के स्तर में सुधार नहीं हो जाता। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की।
Primary schools in Delhi to be shut tomorrow onwards till the pollution situation in the National capital improves pic.twitter.com/XOIrB16nCL
— ANI (@ANI) November 4, 2022
केजरीवाल ने घोषणा की कि शनिवार से शहर में प्राथमिक स्कूल बंद रहेंगे और स्कूलों में पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं के छात्रों की खुले में खेल गतिविधियों की भी अनुमति नहीं होगी। साथ ही दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी ‘घर से काम’ (वर्क फ्रॉम होम) करेंगे, निजी कार्यालयों से भी इसका अनुसरण करने की सलाह दी गई है।
केजरीवाल ने कहा कि हम वाहनों के लिए सम-विषम योजना लागू करने पर भी विचार कर रहे हैं।
केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांगी मदद
केजरीवाल ने कहा प्रदूषण को रोकने में मदद करने के लिए केंद्र की नेतृत्व की भूमिका की मांग की, जिसे उन्होंने पूरे उत्तर भारत की समस्या करार दिया। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार अब पीछे नहीं रह सकती। केंद्र को इसका नेतृत्व करना होगा। राजस्थान के भिवंडी से लेकर बिहार के बेतिया और मोतिहारी तक हवा की गुणवत्ता की स्थिति बिगड़ रही है। यह पूरे उत्तर भारत की समस्या है। इसके लिए हमें एक साथ बैठकर समाधान निकालने के लिए बात करनी होगी।
पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं के लिए हम जिम्मेदार: केजरीवाल
केजरीवाल ने स्वीकार किया कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं की जिम्मेदारी उनकी पार्टी की है क्योंकि वहां आम आदमी पार्टी की सरकार है।मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार है इसलिए पराली जलाने की घटनाओं के लिए हम जिम्मेदार हैं। हमें वहां सरकार बनाए केवल छह महीने हुए हैं और कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिनका समाधान किया जा रहा है। हम हल ढूंढ रहे हैं। समस्या के समाधान के लिए हमें एक साल का समय दें।
#WATCH | “We will try for crop diversification… we will try to move our farmers from rice to other crops in Punjab,” say AAP Chief & Delhi CM Arvind Kejriwal & Punjab CM Bhagwant Mann in a joint press conference over rising pollution in Delhi pic.twitter.com/MQcWbHwLuN
— ANI (@ANI) November 4, 2022
दिल्ली सरकार द्वारा उठाये गये प्रमुख कदम
- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए प्राइमरी स्तर तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
- 50 प्रतिशत दिल्ली सरकार के कर्मचारी घर से काम करें, निजी कार्यालयों को भी ये नियम पालन करने की सलाह दी गई है।
- दिल्ली सरकार ने प्रदूषण विरोधी प्रतिबंधों के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए 6 सदस्यीय पैनल का गठन किया है।
- राजस्व आयुक्त बाजारों और कार्यालयों के लिए समयबद्ध योजना तैयार करेंगे।
- दिल्ली में हॉटस्पॉट्स पर वायु प्रदूषण को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।