नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से लोगों का दम घुटने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच गया,जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। दिल्ली में शनिवार सुबह धुंध की परत छाई रही। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 10 बजे 396 (बहुत खराब) रहा, जो शुक्रवार को शाम चार बजे 357 था।
Air quality in some areas of Delhi falls into ‘severe category’
Read @ANI Story | https://t.co/flRBHW35j1#DELHIPOLLUTION #AQI pic.twitter.com/LU6UU1Qsn8
— ANI Digital (@ani_digital) October 29, 2022
इन स्थानों पर रही वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में
आनंद विहार (454 एक्यूआई के साथ) राजधानी का सबसे प्रदूषित स्थान रहा। वजीरपुर (439), नरेला (423), अशोक विहार (428), विवेक विहार (427) और जहांगीरपुरी (438) वे निगरानी स्टेशन रहे, जहां वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में दर्ज की गई।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई माना जाता है अच्छा
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले सूक्ष्म कणों पीएम2.5 की सांद्रता सुबह 10 बजे कई इलाकों में 400 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से ऊपर थी, जो 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर की सुरक्षित सीमा से लगभग सात गुना अधिक है।