बॉलीवुड के सुपरकूल एक्टर रणवीर सिंह फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर लाइमलाइट में हैं।हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें उनका दमदार किरदार दिखा।ना सिर्फ फैंस बल्कि की बड़े सेलेब्स ने एक्टर के इस लुक की तारीफ की।
लेकिन उनकी वाइफ और फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने उनकी फिल्म के टीजर पर कोई रिएक्शन नही दिया,
जिसके बाद यूजर्स कयास लगाने लगे कि दोनों के बीच खटपट चल रही है।
दरअसल 6 जुलाई के दिन रणवीर सिंह ने अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था।इस खास दिन पर मेकर्स ने ‘धुरंधर’ का टीजर रिलीज किया था,जो खूब चर्चा में हैं।लेकिन दीपिका पादुकोण ने ना ही रणवीर को बर्थडे विश किया और ना ही इस टीजर पर कोई रिएक्शन दिया।ये देखकर कपल की केमिस्ट्री पर प्यार लुटाने वाले फैंस काफी चिंता में पड़ गए हैं।
इससे पहले रणवीर सिंह ने अपने इंस्टा के सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं।एक्टर ने दीपिका और अपनी शादी की फोटो को भी हटा दिया।ऐसे में यूजर्स अब कयास लगा रहे हैं कि कपल के बीच कोई बड़ा झगड़ा हुआ है।हालांकि अभी तक इन खबरों पर दीपिका और रणवीर ने कोई बयान नहीं दिया है।
बात रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की करें तो ये 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने जा रही है।फिल्म में एक्टर के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज स्टार्स नजर आएंगे।सभी के लुक ने इस वक्त सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है।वहीं ‘धुरंधर’ के अलावा रणवीर के पास फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ भी है. इसको लेकर भी हर दिन नई अपडेट सामने आती रहती है।