न्यूज़ डेस्क
आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर में जानलेवा हमला हुआ है। ये अमला सहारनपुर स्थित देवबंद इलाके में किया गया है। हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार बदमाशों ने आजाद पर गोलिया चलाई है। हालांकि गोलियां चंद्रशेखर को छूते हुए निकल गई है लेकिन उनकी गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है।
जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक गोली चंद्रशेखर के पेट से छूकर निकल गई। फायरिंग में कार के शीशे भी टूट गए हैं। उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार करने में जुट गई है।
आजाद समाज पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, “सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है! आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी , सख्त कार्रवाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद सुरक्षा की मांग करते हैं!
अभी तक बदमाशों ने यह हमला क्यों किया है इसकी जानकारी नहीं मिली है लेकिन कहा जा रहा है कि दलित समाज में आजाद के बढ़ते रुतवे की वजह से भी यह हमला हो सकता है। आजाद दलित नेता है और उनकी पहचान पिछले कुछ ही साल में देश भर में हुई है। तमाम सामाजिक मसलों पर वह जनता के साथ खड़े रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले आजाद पर इस हमले को राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के रूप में भी देखा जा रहा है।