चेन्नई: चक्रवाती तूफान मैंडूस का दक्षिण भारत में असर दिखना शुरू हो गया है। तूफान के चेन्नई तट छूने के साथ ही तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश शुरू हो गई। तटीय इलाकों के सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल को नुकसान पहुंच रहा है। चक्रवात के असर से चेन्नई में लगातार बारिश हो रही है। तूफान के चलते 13 जिलों के स्कूलों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, साथ ही फ्लाइट्स को भी कैंसिल किया गया है।
चक्रवात से निपटने के लिए NDRF तैनात
चक्रवाती तूफान मैंडूस से निपटने के लिए सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं। तमिलनाडु सरकार ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए NDRF और राज्य आपदा प्रबंधन बल के लगभग 400 कर्मियों वाली 12 टीमों को कावेरी डेल्टा क्षेत्र में नागापट्टिनम और तंजावुर, चेन्नई, इसके तीन पड़ोसी जिलों और कुड्डालोर सहित कुल 10 जिलों में तैनात किया गया है। इन क्षेत्रों में शुक्रवार को स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
चेन्नई तट से तूफान ने किया प्रवेश
भारतीय मौसम विभाग की तमिलनाडु यूनिट ने बताया कि तूफान शुक्रवार रात 11:30 बजे राज्य में प्रवेश किया। विभाग ने बताया कि, चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में ममल्लापुरम से लगभग 30 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित है।
Cyclonic storm ‘Mandous’ over southwest Bay of Bengal lay centred at 2230 IST of today (09.12.2022) at about 30 km southeast of Mamallapuram. Inner spiral bands are entering the land. However, the system centre is still in the sea. Landfall process has commenced.
— Tamilnadu Weather-IMD (@ChennaiRmc) December 9, 2022
तूफान की लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू
तूफान का सिस्टम केंद्र शुक्रवार रात तक समुद्री सीमा में था लेकिन लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू होने के कारण तेज तूफान और बारिश शुरू हो गई है। हालांकि, सिस्टम केंद्र समुद्र से तेजी से अंदरूनी जमीनी इलाकों में पहुंच रहा है।