न्यूज़ डेस्क
इंडिया गठबंधन बनने के बाद हालांकि बीजेपी को घेरने की तमाम तैयारी तो चल रही है लेकिन अभी तक कोई साझा रैली नहीं हुई है। लेकिन दो नवम्बर को पटना गाँधी मैदान में सीपीआई की विशान रैली आयोजित होने जा रही है। इस रैली को सीएम नीतीश कुमार सम्बोधित करेंगे। खबर के मुताबिक इस रैली को इंडिया गठबंधन से जुड़े कई और नेता भी सम्बोधित करेंगे। सबको निमंत्रण भेजा जा चुका है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की यह पहली रैली हो सकती है।
बता दें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानी सीपीआई की 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ रैली में जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे। रैली में भाग लेने के लिए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद को भी आमंत्रित किया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित करने की अपनी सहमति दे दी है। सीपीआई के बिहार प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और रैली में आने की सहमति दी है। इनके अलावा इंडिया गठबंधन के कई अन्य नेताओं को भी रैली का निमंत्रण भेजा गया है।
रामनरेश पांडेय ने कहा कि रैली में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, आरजेडी के राज्य अध्यक्ष जगदानंद सिंह, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश प्रसाद कुशवाहा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को भी आमंत्रित किया गया है और इन सभी के रैली में शामिल होने की संभावना है।
पांडेय ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान सहित कई वरीय नेता रैली को संबोधित करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की जन विरोधी बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए रैली आयोजित की जा रही है। रैली की तैयारी पूरे राज्य में जोर शोर से चल ही है।
सीपीआई की रैली : पटना गाँधी मैदान में आयोजित रैली को सम्बोधित करेंगे इंडिया गठबंधन के कई नेता !
Published on