भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट अवनि चतुर्वेदी एक और कीर्तिमान गढ़ने की राह पर आगे बढ़ चुकी हैं……हिंदुस्तान की सरजमीं पर अवनी की दिलेरी…..पराक्रम….और फौलाद जैसे हौसले को सबने देखा…..अब पहली बार देश के बाहर गरजेगी भारत की नारी शक्ति….इंडियन एयरफोर्स की जांबाज महिला फायटर पायलट अवनि चतुर्वेदी इंटरनेशनल वॉर गेम में हिस्सा लेने जापान जाएंगी…जहां उनके हौसले और हुनर को दुनिया देखेगी….
स्क्वाड्रन लीडर अवनि चतुर्वेदी जापान रवाना होंगी जहां वो हवाई युद्धाभ्यास वीर गार्जियन 2023 का हिस्सा बनेंगी.. ये युद्धाभ्यास 12 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक जापान के ओमिटामा में हयाकुरी एयरबेस और सयामा में इरुमा एयर बेस में किया जाएगा
भारत की पहली तीन महिला फाइटर पायलटों में से एक हैं स्क्वाड्रन लीडर अवनि चतुर्वेदी….जिन्होंने मिग-21 उड़ाकर भाररतीय वायुसेना के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया…..
अवनि चतुर्वेदी फिलहाल सुखोई-30 एमकेआई फाइटर प्लेन को उड़ाती हैं…..सुखोई ऐसा फाइटर प्लेन है जो किसी भी मिशन को अंजाम तक पहुंचाने की ताकत रखता है…..दुश्मन हवा में हो….या जमीन पर सुखोई के हमले से बच नहीं सकता….तभी तो दुश्मन सुखोई को शामत की तरह देखते हैं…..
अवनि चतुर्वेदी सफेद शेरों की नगरी रीवा से हैं। अवनि के पिता का नाम दिनकर चतुर्वेदी हैं और वो मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन विभाग में सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर हैं। जबकि उनकी मां एक हाऊसवाइफ हैं। उन्होंने एयरफोर्स में शामिल होने से पहले तेलंगाना के डुंडीगल में वायु सेना एकेडमी से ट्रेनिंग ली थी। ये ट्रेनिंग 6 महीने की थी। उन्होंने 2019 में विनीत छिकारा के साथ शादी शादी की। विनीत छिकारा भी भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट हैं।
तो भारतीय वायु सेना की महिला फाइटर पायलट को पहली बार देश के बाहर होने वाले युद्धाभ्यास में भाग लेने का मौका मिला है.. जाहिर है अब अवनि अपने रण-कौशल से दुनिया को दंग कर देंगी।