Homeदेशरुझान में एनडीए को बहुमत, रायबरेली से राहुल गांधी आगे, सुल्तानपुर से...

रुझान में एनडीए को बहुमत, रायबरेली से राहुल गांधी आगे, सुल्तानपुर से मेनका गांधी पीछे

Published on

19 अप्रैल को शुरू हुए मतदान के प्रथम चरण से लेकर 1 मई तक चले मतदान के बाद 7 चरणों में होने वाला लोक सभा चुनाव 2024 का मतदान संपन्न ही गया।इस दौरान मतदान का कम प्रतिशत चर्चा का विषय बना।खासकर विपक्षी गठबंधन इंडिया एलायंस उसे लेकर शुरू से ही मोदी के नेतृत्ववाली एनडीए सरकार की 4 जून को विदाई मानने लगी,क्योंकि उसके नेताओं की नजर में यह एंटी इनकंबेंसी था,जिसका लाभ इंडिया एलायंस को मिलने वाला था। इसके बाद 1 जून को चुनाव की समाप्ति पर एक्जिट पोल आया जिसमें मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की वाली सरकार बनाने की बात सामनेß आई। एग्जिट पोल में अपनी पराजय देख इंडिया गठबंधन के राहुल गांधी और अखिलेश यादव सरीखे नेताओं ने इसे मोदी का एक्जिट पोल ,झूठा एक्जिट पोल आदि कहा।उसके बाद मंगलवार 4 मई की मतगणना जारी है।प्रारंभिक रुझान में भले ही बीजेपी बहुमत की तरफ बढ़ता दिखता है,लेकिन पीएम मोदी सरीखे नेता भी कर बार अपने इंडिया गठबंधन के अजय राय से पीछे पाए गए हैं।साथ इंडिया गंठबंधन को भी अच्छी बढ़त मिल रही है। फिलहाल सिर्फ दिग्विजय सिंह की तरफ से ईवीएम पर सवाल उठाए गए है।इसके अलावा अब किसी के पास नुक्ताचीनी के लिए कुछ बचता भी नहीं है क्योंकि यह पूर्वानुमान नहीं है,आधिकारिक मतगणना है।

12:15 बजे तक परिणाम के रुझान, एनडीए 300 के करीब तो इंडिया गठबंधन 230 के करीब, बीजेपी बहुमत से दूर

18 वीं लोकसभा चुनाव को लेकर 1 मई को मतदान के उपरांत विभिन्न मीडिया संस्थानों और सेफोलॉजिस्टों के द्वारा की गई एग्जिट पोल ने जिस प्रकार एनडीए को 400 पार तक पहुंचा दिया था और इंडिया गठबंधन की दुर्गति कर दी थी, उसमें मतगणना के दिन फिलहाल भारी उलट फिर दिख रहा है।12:15 बजे जो चुनाव परिणाम इलेक्शन कमीशन के वेबसाइट पर दिखाई पड़ रहा है, उसके मुताबिक भले ही एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और यह बहुमत के मैजिक फिगर 272 से बढ़कर 300 के आंकड़ों को छूने जा रहा है। लेकिन जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार एनडीए 400 पार और बीजेपी 370 का नारा दे रहे थे, वह पूरा होता नहीं दिख रहा है।यहां तक की बीजेपी तो अभी बहुमत के जादुई आंकड़े 272 से भी दूर है।वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी अभी तक 227 सीटों पर बढ़त बनाए रखने में सफल रही है। खासकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी और एनडीए की जो बढ़त पूर्वानुमान में बताए गए थे, उसमें भारी उलटफेर दिख रहा है। एनडीए की तरह इंडिया गठबंधन में खासी वृद्धि देखने को मिल रही है।

10:45 बजे तक परिणाम के रुझान ,  एनडीए बहुमत की ओर

मतगणना के दिन 4 मई को 10:45 बजे तक परिणाम के जो रुझान सामने आए हैं, उसके अनुसार एनडीए 290 सीटों पर आगे चल रही है वहीं इंडिया गठबंधन भी 225 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि इस रुझान में फिलहाल बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाती दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी पूर्ण बहुमत से थोड़ी ही पीछे चल रही है, हालांकि इन रुझानों में से अंतिम परिणाम आने तक में में काफी फेरबदल होने की संभावना बची हुई है।

Latest articles

दुर्घटना का शिकार होने से बचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को सबरीमाला दर्शन के लिए केरल के पथानामथिट्टा स्थित राजीव...

तेजस्वी के साथ पप्पू-कन्हैया ने किया ‘खेला’!महागठबंधन की 11 सीटों पर नहीं बन रही बात

बिहार चुनाव में महागठबंधन की अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है।नामांकन वापस...

कैसे होता है साइबर हमला, जानिए किस टेक्नोलॉजी का होता है इस्तेमाल

साइबर हमला एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कोई व्यक्ति या समूह तकनीकी कमजोरियों का...

आंखों में दिखें ये लक्षण तो समझ लें दिल में होने वाली है दिक्कत 

हमारे शरीर के तमाम अंग हमें पहले से ही यह संकेत देना शुरू कर...

More like this

दुर्घटना का शिकार होने से बचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को सबरीमाला दर्शन के लिए केरल के पथानामथिट्टा स्थित राजीव...

तेजस्वी के साथ पप्पू-कन्हैया ने किया ‘खेला’!महागठबंधन की 11 सीटों पर नहीं बन रही बात

बिहार चुनाव में महागठबंधन की अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है।नामांकन वापस...

कैसे होता है साइबर हमला, जानिए किस टेक्नोलॉजी का होता है इस्तेमाल

साइबर हमला एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कोई व्यक्ति या समूह तकनीकी कमजोरियों का...