नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना मामलों में इजाफे के बीच केंद्र सरकार अलर्ट हो गयी है। केंद्र ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को अपने यहां जहां तक संभव हो सभी पॉजिटव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्देश दिया है,ताकि नए वैरिएंट के प्रसार पर नजर रखी जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज यानी बुधवार को समीक्षा बैठक में स्थिति का जायजा लेंगे। अमेरिका, चीन समेत जापान, दक्षिण कोरिया,ब्राजील में कोरोना के मामलों में तेजी से बढोत्तरी हुई है।
In view of the recent rising cases of COVID19 in some countries, Union Health Ministry has requested States/UTs to send samples of all #COVID19 positive cases to INSACOG labs to track new variants, if any.
Health Ministry and INSACOG are keeping a sharp watch on the situation. pic.twitter.com/ODLTkFwsdH
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 20, 2022
केंद्र ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से सर्तकता बरतने को कहा
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे पत्र में सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने कहा है कि जीनोम सीक्वेंसिंग से नए वैरिएंट्स की पहचान करने और अगर देश में कहीं भी कोई मामला हकुआ तो उचित चिकित्सा उपचार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि टेस्ट—ट्रेक—ट्रीट—टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन की पांच सूत्रीय रणनीति को अपनाकार भारत कोरोना पर अंकुश लगाने में सक्षम रहा है। इसकी बदौलत साप्ताहिक आधार पर अब सिर्फ 12,00 मामले सामने आ रहे हैं।
नए वैरिएंट से निपटने में सक्षम
कोरोना से निपटने के लिए भारत की तैयारियों पर भरोसा जताते हुए भारत भूषण ने कहा कि नए सब वैरिएंट के उभरने की स्थिति में देश उचित कदम उठाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि हम सीवेज और अस्पताल में भर्ती मरीजों व अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले लोगों की भी निगरानी कर रहे हैं। उनमें भी एक निश्चित अनुपात में नमूने लिए जाते हैं,यदि कोई नया सब वैरिएंट या कुछ भी है जो कि चिंता का विषय है तो तुरंत उचित कार्रवाई की जा सकती है।
आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया एक उच्चस्तरीयक बैठक करेंगे। कोरोना के मामलों की स्थिति की समीक्षा इस बैठक में की जाएगी: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार, दिल्ली pic.twitter.com/fyZ6B49DS7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2022
माडंविया आज लेंगे तैयारियों का जायजा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज सुबह 11 बजे समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में स्वास्थ्य, आयुष, फार्मास्यूटिकल्स विभाग और जैव प्रोद्योगिकी विभाग के सचिव आईसीएमआर के महानिदेशक राजीव बहल,नीति आयोग के सदस्य डॉ.वीके पॉल और टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के अध्यक्ष एनएल अरोड़ा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।