नई दिल्ली:चीन में कोहराम मचा रहे ओमिक्रोन के स्वरूप बीएफ.7 के देश में चार मामले मिलने से हड़कंप मच गया है। केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के बढ़ते खतरों को देखते हुए सभी राज्यों व संबंधित विभागों को वायरस के मौजूदा और उभरते स्वरूपों पर नजर रखने के लिए निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही लोगों को भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने व एहतियाती खुराक लगाने की सलाह दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना के हालात की समीक्षा की। इसमें यह तय हुआ कि हालात की समीक्षा के लिए हर सप्ताह बैठक होगी।
गुजरात में तीन और ओड़िशा में मिला एक मामला
जानकारी के मुताबिक बीएफ.7 के तीन मामले गुजरात में और एक मामला ओड़िशा में मिले हैं। ये सभी मामले जुलाई,सितंबर और नवंबर में सामने आये थे। बीएफ.7 गंभीर रूप से संक्रमित करता है और तेजी से फैलता है। पहले संक्रमित या टीका लगवा चुके लोगों को भी यह अपनी चपेट मे लेता है। इसके मामले अमेरिका,ब्रिटेन, बेल्जियम,जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों में भी पाये गये हैं।